दिसंबर का महीना खत्म होने के साथ ही प्रदेश में अब कड़ाके की सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. बीते 3 दिनों से चल रही ठंडी हवाओं के चलते दिन और रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 3 दिनों से माउंट आबू में रात का तापमान 0 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. तो वही नागौर,सीकर और करौली के कुछ हिस्सों में रात का तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच चुका है. इस सीजन में पहली बार बीती रात प्रदेश के 27 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान अब 23 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. इसके साथ ही बीते 24 घंटों में 5 जिलों में दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.
आधा दर्जन जिलों में रात का पारा पहुंचा 5 डिग्री से नीचे
बीते कुछ दिनों से चल रही ठंडी हवाओं के चलते दिन और रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 3 दिनों की अगर बात की जाए तो इस दौरान दिन के तापमान में जहां करीब 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. तो वहीं रात के तापमान में भी करीब 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. बीती रात 0.5 डिग्री के साथ सीकर में इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई. तो वही करौली के ग्रामीण हिस्सों में भी रात का तापमान 0.7 डिग्री दर्ज किया गया, वही नागौर में भी रात का तापमान 1.7 डिग्री पर पहुंच चुका है. बीती रात 8 जिलों में रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.इस दौरान राजधानी जयपुर में भी बीती रात का तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया.
दिन में सर्द हवाएं छुटा रही कंपकंपी
रात के साथ ही दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट होने के चलते लोगों की कंपकंपी छूटने लगी है. बीते 24 घंटों में 18 जिलों में दिन का तापमान 22 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. इसके साथ ही 12.4 डिग्री के साथ संगरिया हनुमानगढ़ में सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया.राजधानी जयपुर में भी बीते दिन तापमान 22.1 डिग्री दर्ज किया गया.
घने कोहरे और शीतलहर के साथ और सताएगी सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में तापमान में और गिरावट के साथ सर्दी लोगों को सताती हुई नजर आएगी. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे की चादर के साथ ही शीत लहर लोगों की कंपकंपी छुड़ाती नजर आएगी. तो वहीं कई जिलों में तापमान जमाव बिंदु के नीचे पहुंचने की संभावना मौसम विभाग में जताई है.