मतदान के बाद इस तरह की जा रही ईवीएम की सुरक्षा

0
135

राजस्थान में 7 दिसम्बर को 199 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के बाद 2294 प्रत्याशियों का भाग्य अब 11 दिसम्बर तक ईवीएम मशीन में बंद हो गया. राज्य में किसकी सरकार बनेगी और किस सीट पर किस प्रत्याशी को जीत मिली है, यह तो अब 11 दिसम्बर को ही पता चलेगा लेकिन तब तक के लिए ईवीएम मशीनों को कड़ी निगरानी के बीच रखा गया है. वोटों की गिनती होने तक ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है और इनकी सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए है.

कई बूथों पर ईवीएम खराब, 5 बजे के बाद भी डाले गए वोट

जयपुर में कई जगहों पर ख़राब हुई ईवीएम, प्रत्याशियों ने जताई नाराजगी

अकेले जयपुर जिले में सभी सीटों पर कुल 365 प्रत्याशी खड़े थे जो अब 11 दिसम्बर को आने वाले जनता के फैसले का इंतज़ार कर रहे है. जयपुर जिले की सभी 19 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की गणना कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में होगी. शाम 5 बजे चुनाव समाप्त होते ही सभी सीटों से मतदान कर्मी ईवीएम लेकर दोनों कॉलेजों में बने स्ट्रांग रूम में पहुंचे और मशीनों को जमा करवाया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे और इस पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी करवाई गई थी.

कॉमर्स कॉलेज में बगरू, शाहपुरा, बस्सी, विराटनगर, जमवारामगढ़, मालवीय नगर, आमेर, चाकसू, सिविल लाइन्स और आदर्शनगर क्षेत्रों की मशीनें जमा की गई है जबकि राजस्थान कॉलेज में किशनपोल, झोटवाड़ा, फुलेरा, हवामहल, सांगानेर, विद्याधर नगर, चौमूं, दुदू और कोटपूतली की मशीनों को कड़ी निगरानी के बीच रखा गया है.

इन जगहों पर ईवीएम की सुरक्षा के लिए पैरा मिलिट्री फ़ोर्स और पुलिस बल तैनात किया गया है और स्ट्रांग रूम पर सीसीटीवी कैमरों से कड़ी सुरक्षा की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here