Homeभारतराजस्थानस्कूल संचालक पर हमला कर 5 लाख रूपये मांगने वाला मुख्य आरोपी...

स्कूल संचालक पर हमला कर 5 लाख रूपये मांगने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

जयपुर 8 सितम्बर। सीकर जिले की सदर थाना पुलिस ने स्कूल संचालक पर हमला कर 5 लाख रूपये मांगने वाले मुख्य आरोपी प्रभु सैनी को रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित है। पूर्व में इस घटना में चार आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक सीकर डॉ. गगन दीप सिंगला ने बताया कि 5 अगस्त को आकाश दीप स्कूल के संचालक श्री शंकर जाखड की गाडी के आगे बोलेरो व केम्पर लगाकर प्रभु माली व विशाल माली तथा 4-5 अन्य ने 5 लाख रुपये मांगे व नही देने पर जान से मारने की धमकी दी। रुपये नही देने पर उसी दिन 3 घण्टे बाद आरोपियों ने आकाशदीप स्कूल के सामने शंकर जाखड की गाडी आई-20 पर केम्पर से तीन टक्कर मारी थी। जिसका प्रकरण सदर थाना पर दर्ज हुआ था।
डॉ. सिंगला ने बताया कि प्रकरण दर्ज होने पर थानाधिकारी करणसिंह खंगारोत ने एक टीम गठित कर 28 अगस्त को आरोपी महेन्द्र जाट,विशाल माली, प्रहलाद जाट व संदीप जाट को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।
उन्होंने बताया कि रविवार को कांस्टेबल ओमप्रकाश व अनिल कुमार ने कडी मेहनत से आसूचना संकलित कर घटना के मुख्य आरोपी प्रभु माली निवासी घोराणा सीकर को भी पिपराली बाईपास पर अपने फर्नीचर के कारखाने के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।
आरोपी पर पुलिस अधीक्षक सीकर द्वारा 2 हजार रुपये का ईनाम घोषित है। दोनों कानिस्टेबलों ने ही इस प्रकरण में 5 आरोपियों को गिरफ्तार करवाया है जो सराहनीय कार्य है।
———-

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News