राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 6 हजार पदों पर स्कूल लेक्चरर भर्ती की प्रक्रिया जारी है. अक्टूबर में 26 विषयों को लेकर स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ था. आरपीएससी की ओर से 15 विषयों में 5 हजार 554 पदों पर आयोजित हुई भर्ती परीक्षा की आंसर की जहां पहले ही जारी कर दी गई थी तो वहीं अभी भी 11 विषयों के 446 पदों की आंसर की का इंतजार किया जा रहा है. आयोग द्वारा जल्द ही शेष रहे विषयों की आंसर की जारी करने की तैयारी की जा रही है.
11 से 21 अक्टूबर तक आयोजित हुई थी भर्ती परीक्षा
स्कूल लेक्चरर के 6 हजार पदों पर आयोजित की गई इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक आयोजन किया गया. प्रत्येक दिन दो पारियों में आयोजित हुई इस भर्ती परीक्षा का आयोजन अजमेर,भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर और श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई. पहली पारी का समय जहां सुबह 9 बजे से 12 बजे तक रहा था तो वहीं दूसरी पारी का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रखा गया था. प्रत्येक दिन दो पेपर की परीक्षा हुई. पहला पेपर जहां 150 अंकों का रहा तो वहीं दूसरा पेपर 300 अंकों का आयोजित हुआ.
कितने विषयों में कितने पदों पर आयोजित हुई भर्ती परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 26 विषयों में 6 हजार पदों पर इस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें हिंदी के 1462 पद, इतिहास के 807 पद, वाणिज्य के 130 पद, राजनीतिक विज्ञान के 1196 पद, अंग्रेजी के 272 पद, संस्कृत के 194 पद, जीव विज्ञान के 162 पद, रसायन विज्ञान के 122 पद, गृह विज्ञान के 22 पद, गणित के 63 पद, भौतिक विज्ञान के 82 पद, कृषि विज्ञान के 280 पद, भूगोल के 793 पद, अर्थ शास्त्र के 62 पद, समाज शास्त्र के 13 पद, लोक प्रशासन के 9 पद, उर्दू 40 पद, चित्रकला 140 पद, संगीत 12 पद, पंजाबी 15 पद, शारीरिक शिक्षक 112 पद, कोच ( फुटबाल) 3 पद, कोच ( जिमनास्टिक) 1 पद, कोच ( हॉकी ) 1 पद, कोच ( खो-खो ) 1 पद, कोच (कुश्ती) 1 पद