Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमुख्य समाचारराजनीतिदिव्यांग शिक्षक से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पूछा- अकबर के नाना...

दिव्यांग शिक्षक से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पूछा- अकबर के नाना कौन थे? और घर के पास कर दिया तबादला

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर के सियासी बयान आए दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं। इनके बयानों पर विवाद भी होता रहा है, लेकिन इस बार इनका एक वीडियो चर्चा में है जोकि विवाद का विषय नहीं बना है, बल्की इसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है। हुआ ऐसा कि सांचौर में एक दिव्यांग शिक्षक इनके पास फरियाद लेकर पहुंचा। शिक्षक से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सवाल किया कि- अकबर के नानाजी कौन? जिसका इन्होंने मौके पर ही समाधान करते हुए घर के पास तबादला कर दिया। शिक्षामंत्री का यह वीडियो अब चारों तरफ वायरल भी हो रहा है।

बता दें मंसारम देवासी पुत्र बेसराराम देवासी (निवासी सेवड़ी, तहसील- बागोड़, जिला- सांचौर) जो की आंखों से 100% नेत्रहीन है। इनका विद्यालय इनके पैतृक गांव से 60 किलोमीटर दूरी पर है जिससे मसाराम देवासी को वहां आने जाने मे परेशानी होती है। इस परेशानी को देख कर इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तत्काल मौके पर ही किया समस्या का समाधान किया।

हाल ही में बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे हिंदू नहीं है। रोत के इस बयान पर बीते दिनों मदन दिलावर ने कहा कि आदिवासी हिंदू हैं या नहीं इसका डीएनए टेस्ट करवा लेंगे। दिलावर के इस बयान के बाद राजस्थान में आदिवासी हिंदू हैं या नहीं के मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई। दिलावर के बयान पर पलटवार करते हुए राजकुमार रोत ने 22 जून को आदिवासियों का डीएनए टेस्ट करने के लिए खून का सैंपल शिक्षा मंत्री के सरकारी आवास  पर भिजवाने की बात कही थी।