Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमुख्य समाचारराजनीतिसलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का देर रात निधन, हार्ट अटैक से गई...

सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का देर रात निधन, हार्ट अटैक से गई जान; सीएम भजनलाल सहित कई नेताओं ने जताया शोक

चौक टीम, जयपुर। सलूंबर से लगातार तीन बार के बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का देर रात निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर उन्हें तत्काल उदयपुर के एमबी अस्पताल लाया गया। वहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि मीणा को हार्ट अटैक आया था। उससे उनका निधन हो गया।

विधायक के निधन का समाचार सुनते ही वहां बीजेपी पदाधिकारियों और उनके समर्थकों का जुटना शुरू हो गया। भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम जन में शोक की लहर है। भाजपा के जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली समेत कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंच चुके हैं।

हालांकि बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी कि मौत का कारण हार्ट अटैक ही है या फिर कुछ और है। देर उनकी तबीयब बिगड़ने के बाद जब अस्पताल लाया गया तब डॉक्टर्स ने उनको बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। मीणा के निधन पर उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं। रावत ने कहा कि मीणा जुझारू नेता थे। उनका निधन भारतीय जनता पार्टी और सलूंबर के लिए बड़ी क्षति है।

वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अत्यन्त दुःखद! सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा का ह्रदयाघात से निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।’’

अमृतलाल मीणा भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर तीसरी बार विधायक चुने गए थे। उन्होंने लगातार क्षेत्र के लोगों के लिए काम किया। उनका सरल स्वभाव और कर्मठता ही थी कि उन्हें लगातार पार्टी टिकट देती रही और जनता भी उन्हें लगातार अपना नेता चुनती रही। वह सजगता के साथ क्षेत्र के मुद्दे उठाते थे। उदयपुर को भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता है। इस गढ़ को मजबूत करने के लिए अमृतलाल ने काफी मेहनत की।