हाल ही में सलमान खान ने अपना जन्मदिन मनाया है। पिछले हफ्ते ही उनके शो बिग बॉस ख़त्म हुआ है। सलमान खान जहाँ भी जाते है उनसे शादी के बारे में हमेशा सवाल किये जाते है। पर वे कभी इस सवाल का जवाब नहीं देते। पर इस बार सलमान ने अपनी चुप्पी तोड़ी।

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में सलमान खान से जब उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शादी न करने का कारण संजय दत्त को बताया। सलमान खान ने बताया कि एक बार संजय दत्त उन्हें शादी करने की सलाह दे रहे थे, और उसी वक़्त संजय पत्नी का फ़ोन आ रहा था। सलमान ने कहा कि संजय उन्हें वही छोड़ कर चले गए। इस बात को सुनकर द कपिल शर्मा शो में मौजूद सभी दर्शक हसने लगे।
कपिल शर्मा ने के साथ ज़बरदस्त वापसी की है। शो के पहले एपिसोड में सिंम्बा की टीम आई थी। पहला एपिसोड बहुत चर्चित रहा व लोगों को काफी पसंद आ रहा है। उम्मीद है कि कपिल शर्मा अपने शो के साथ नयी ऊंचाइयों को छुएंगे।