Homeभारतराजस्थाननहीं रहे 'क्रिकेट के भगवान' के कोच

नहीं रहे ‘क्रिकेट के भगवान’ के कोच

- Advertisement -spot_img

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर को उनके बचपन में क्रिकेट के गुर सिखाने वाले महान कोच रमाकांत आचरेकर का लंबी बीमारी के बाद कल मुम्बई में निधन हो गया। 87 वर्षीय रमाकांत ने सचिन के अलावा विनोद कांबली, प्रवीण आमरे और अजित आगरकर जैसे खिलाड़ियों के भी कोच रह चुके है। उन्होंने शिवाजी पार्क के पास दादर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।

क्रिकेट में उनके योगदान के लिए आचरेकर को 1990 में द्रोणाचार्य पुरस्कार और 2010 में देश का चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है। आचरेकर ने मुंबई के शिवाजी पार्क में कामथ मेमोरियल क्रिकेट क्लब की शुरुआत की थी।

आचरेकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बीसीसीआई ने लिखा कि उन्होंने ना केवल भारत को कई महान क्रिकेटर दिए बल्कि अपनी ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को अच्छा इंसान भी बनाया। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान अमिट है। सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर अपने कोच को श्रद्धांजलि अर्पित की।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here