चौक टीम, टोंक| पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट टोंक के दौरे पर थे। जहां सचिन पायलट ने मीडिया से रूबरू होते हुए राज्य सभा चुनावों को लेकर कहा की ये परम्परा रही है कि कौन पार्टी का उम्मीदवार होगा यह एआईसीसी के अध्यक्ष और हमारा शीर्ष नेतृत्व तय करता है. जिसको भी पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी उसकों यहां से जीत दिलाकर भेजेंगे हम। वही आने वाले समय में लोकसभा चुनाव है, हाल ही में हमारी स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग हुई थी, तो सभी 25 सीटों पर खुले माहौल में एक साथ चर्चा की है, सब लोगों से फीडबैक भी लिया गया है।
25 सीटो पर एक अच्छा पैनल तैयार
साथ ही सचिन पायलट ने कहा की प्रदेश इलेक्शन कमेटी की रिपोर्ट और एआईसीसी के पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट, कार्यकर्ताओं की भावना पर भी चर्चा हुई है। सबके आधार पर हमने विश्लेषण किया है। 25 सीटो पर एक अच्छा पैनल हम लोगों ने तैयार किया है। कई जगह एक नाम है,कई जगह दो है तो कई जगह तीन नामों का पैनल है। लेकिन अंतिम निर्णय जो होता है टिकट वितरण का वो सीईसी करती है, और संकेत यह मिल रहे हैं कि जल्द सीईसी की मीटिंग होगी और अंतिम मोहर नामों पर लग जाएगी। हमारी कोशिश यह रहती है कि पार्टी ने नौजवानों लोगों को मौका देती है। जनता उस निर्णय का स्वागत करती है।
नौजवान लोगों को मिलेगा मौका
इसी के साथ सचिन पायलट ने कहा की विधानसभा चुनावों में जहां नया प्रयोग कर नौजवानों को भी मौका दिया, वहां पर जनता ने अधिकांश जगहों पर हमारे निर्णय को स्वीकार किया है।नौजवान लोगों को जिताकर विधानसभा भेजा है। वही पार्टी से मैंने आग्रह किया है कि नए लोगों, साफ छवि के लोगों को मौका दिया जाए। जो जनता में काम करते हैं व्ही बड़ा चुनाव है बड़ा क्षेत्र होता है, लगातार जो जनसंपर्क करते आए हैं। साथ ही पायलट ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की राहुल गांधी और खड़गे भी यहीं चाहते हैं, कि नई पीढ़ी में जो जागरूक, समर्पित, कार्यकर्ता हो जमीन से जुड़े हैं, उनकों मौका देंगे तो यह एक अच्छा संदेश पूरे प्रदेश में जाएगा।