टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 का समापन हो चुका है। सीजन 12 की ट्रॉफी छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम अपने नाम करने में सफल रही। वहीं शो के फर्स्ट रनरअप रहे श्री संत रहे। बता दें कि शो में दीपिका और श्री संत की बॉन्डिंग ने सभी का दिल जीत लिया है।
शो को लेकर श्री संत ने कहा है कि भले ही वे शो नहीं जीत पाए मगर वे करोड़ो लोगो का दिल जीतने में कामयाब रहे है। उन्होंने कहा कि भले ही वे शो के विनर नहीं बन पाए मगर लोगों के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे। क्या ये बड़ी बात नहीं है।
श्री संत ने कहा कि, जब मैं शो में आया था तो मैंने सोचा था कि मैं एक या दो सप्ताह में बाहर निकल जाऊंगा लेकिन मैं सेफ होता रहा। न केवल सेफ रहा बल्कि मैंने शो में अपना दबदबा भी कायम रखा।
आपको बता दें कि शो के दौरान श्री संत अक्सर आक्रामक रहे है। अपने आक्रामक रवैये के कारण भी वे दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे और अंत तक शो में बने रहे।