चौक टीम, जयपुर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) की प्रबंध निदेशक अनुपमा जोरवाल ने बताया कि आरटीडीसी द्वारा गुरुवार 14 मार्च 2024 को सायं 05:00 बजे, पड़ाव कैफेटेरिया, नाहरगढ़ जयपुर पर “आरटीडीसी कॉन्क्लेव 2024” का आयोजन किया जा रहा है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि उप मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार दीया कुमारी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार जोरा राम कुमावत विशिष्ट अतिथि होंगे।
उन्होंने ने बताया कि कॉन्क्लेव में निगम की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं गौरव पूर्ण यात्रा के बारे में एवं साथ ही साथ प्रमुख होटल्स के बारे में भी विस्तृत बताया जाएगा। पड़ाव कैफेटेरिया पर आरटीडीसी एवं जयपुर डेयरी के संयुक्त तत्वावधान में स्थापित किये जा रहे सरस पार्लर का भी उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय प्रमुख व्लोगर्स एवं पत्रकारों के साथ भी संवाद किया जाएगा।