Homeभारतराजस्थानराजस्थान में आरएसआरडीसी बनेगी तकनीक फ्रेंडली, दिया कुमारी की मौजूदगी मे 127वीं...

राजस्थान में आरएसआरडीसी बनेगी तकनीक फ्रेंडली, दिया कुमारी की मौजूदगी मे 127वीं बोर्ड बैठक में ले लिए यह बड़े फैसले

अंकित तिवारी। जयपुर। राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन अपने कामकाज के रवैए में बदलाव ला रहा है। कॉर्पोरेशन की ओर से बदल रही तकनीक को महत्व देते हुए संसाधान विकास और टिकाऊ सड़कों के निर्माण पर फोकस होगा। साथ ही पुरानी और नई सड़कों के काम में तेजी भी लाने की तैयारी है।

आरएसआरडीसी का कुल टर्नओवर 3448.46 करोड रुपए

राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की 127 वीं बोर्ड बैठक का आयोजन आरएसआरडीसी मुख्यालय में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2023- 24 की बैलेंस शीट एवं वित्तीय लेखा पारित किया गया। वर्ष 2023 -24 में आरएसआरडीसी का कुल टर्नओवर 3448.46 करोड रुपए रहा तथा आरएसआरडीसी 122.19 करोड़ का लाभ हुआ।

कोटपूतली कुचामन रोड होगा चौड़ा

बोर्ड बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कोटपूतली कुचामन रोड के चौड़ाई करण एवं नवीनीकरण कार्य के लिए 169 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने इस काम को 18 माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये की सड़क निर्माण हेतु एफडीआर (फुल डेप्थ रिक्रिएशन) तकनीक का इस्तेमाल करें। गौरतलब है की इस तकनीक में पहले पुरानी सड़क को उखाड़ा जाता है और उसी सामग्री का इस्तेमाल करके नई सड़क बनाई जाती है। उप मुख्यमंत्री ने सड़क एवं अन्य निर्माण कार्यों में प्लास्टिक वेस्ट के इस्तेमाल करने तथा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए भविष्य में एनवायरमेंट फ्रेंडली तकनीक से ग्रीन कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़क एवं भवन निर्माण के निर्देश दिए।

प्रोक्योरमेंट सेल हो विकसित

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि आरएसआरडीसी को प्रोक्योरमेंट सेल डेवलप करनी चाहिए और अन्य राज्यों एवं अन्य विभागों के टेंडर्स में भाग लेना चाहिए ताकि आरएसआरडीसी सरकार को बड़ा राजस्व प्रदान करने वाली एजेंसी बन सके। इस दौरान प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रवीण गुप्ता, शासन सचिव वित्त (व्यय ) नवीन जैन,आरएसआरडीसी एमडी सुनील जयसिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here