Homeभारतराजस्थानJaipur के विकास के लिए 45 करोड़ रुपये स्वीकृत किए - कर्नल...

Jaipur के विकास के लिए 45 करोड़ रुपये स्वीकृत किए – कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

Jaipur�जयपुर । यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं आदरणीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के सशक्त नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जी रीको औद्योगिक क्षेत्रों के आधारभूत ढांचे के विकास के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है।
माननीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र विश्वकर्मा एवं विश्वकर्मा-विस्तार, जयपुर के उद्यमियों को उन्नत आधारभूत ढांचा उपलब्ध हो, इस हेतु रीको द्वारा इन औद्योगिक क्षेत्रों के लिए करीब 45 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि को सड़कों तथा अन्य आधारभूत सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा।
रीको का प्रयास है कि औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमी अपने उद्यमों का निर्बाध रूप से संचालन कर सकें। इसी कड़ी में विश्वकर्मा एवं विश्वकर्मा-विस्तार, जयपुर के लिए रीको ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 28 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की तथा लगभग 17 करोड़ रुपये के कार्यादेश जारी किए।
इसके अंतर्गत दोनों औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों का डामरीकरण / सीमेंट कंक्रीट सड़कों का निर्माण कार्य, नालियों का उन्नयन कार्य एवं ओवरहेड पावर लाइन को भूमिगत केबल द्वारा स्थानांतरित करने में से कुछ कार्य पूर्ण हो चुके हैं एवं शेष कार्य प्रगति पर हैं। रीको द्वारा समय-समय पर इन औद्योगिक क्षेत्रों में एसोसिएशन एवं उद्यमियों से विचार-विमर्श कर उनकी मांगों के अनुरूप आधारभूत सुविधाओं के उन्नयन एवं रखरखाव का कार्य निरंतर किया जा रहा है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में विश्वकर्मा एवं विश्वकर्मा-विस्तार, जयपुर के लिए रीको ने कुल 2791.85 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की एवं 1726.20 लाख रुपये के कार्यादेश जारी किए। अब तक उक्त कार्यों में 423.82 लाख रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है। उक्त स्वीकृत कार्यों के अंतर्गत लगभग 14 किमी लंबाई में सड़क के डामरीकरण / सीमेंट कंक्रीट सड़कों का निर्माण कार्य, 13,500 वर्ग मीटर में पेव्ड शोल्डर निर्माण, 2 किमी में नालियों का उन्नयन तथा 3.50 किमी लंबाई में ओवरहेड विद्युत लाइनों को भूमिगत केबल के माध्यम से स्थानांतरित करने का कार्य सम्मिलित है। इनमें से अधिकांश कार्य संपन्न हो चुके हैं एवं शेष कार्य तीव्र गति से करवाए जा रहे हैं।
औद्योगिक क्षेत्र विश्वकर्मा एवं विश्वकर्मा-विस्तार में वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल रुपये 1700.55 लाख की लागत से 7.25 किमी सड़कों का व्हाइट टॉपिंग सीमेंट कंक्रीट पेवमेंट द्वारा उन्नयन तथा 3.20 किमी नालियों का आरसीसी बॉक्स टाइप संरचना द्वारा उन्नयन किया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ ही क्षेत्र में सुगम यातायात सुनिश्चित करने हेतु मुख्य चौराहों पर ओवरहेड विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जा रहा है तथा अन्य चिन्हित सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है।
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News