चौक टीम, जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्रोग्रामर के 216 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आरपीएससी की इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू हो चुकी है. आयोग ने इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च 2024 तक रखी है. आयोग ने कहा है कि इस वैकेंसी में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी rpsc.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आरपीएससी के इस भर्ती अभियान में कुल 216 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जा सकता है. आरपीएससी की इस भर्ती अभियान में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें.
आयु सीमा– आरपीएससी की इस वैकेंसी में आवेदकों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क– इन पदों के लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित व ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपए हैं. वहीं एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए मात्र 400 रुपए हैं.
शैक्षिक योग्यता– आरपीएससी की इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को बीई/बीटेक या आईटी अथवा कम्प्यूटर साइंस में एमएससी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए अथवा एमटेक डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता सरकार के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए.