आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सीएम को लिखा पत्र….

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को जयपुर आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान क्षेत्र से आए हुए लोगों के साथ ही विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने मिलकर अपनी समस्याएं सामने रखी। जिस पर बेनीवाल ने अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।

जन सुनवाई में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) की ओर से ज्ञापन देकर एएनएम भर्ती 2018 में न्यायालय निर्णय अधीन रिजर्व 1041 पदों पर माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय की अनुपालना में नियुक्ति दिलवाने की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस पर सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उन्हें नियुक्ति देने की मांग की।

भर्तियों में प्रतिक्षा सूची जारी करने की मांग

इसके साथ ही विद्युत विभाग की तमाम भर्तियों में प्रतीक्षा सूची जारी करवाने की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने भी सांसद बेनीवाल को ज्ञापन दिया। सांसद बेनीवाल ने कहा सरकार को इस मामले में उच्च अधिकारियों और अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करवाके प्रकरण का सकारात्मक हल निकालने की जरूरत है। उन्होंने इस मामले में फोन पर ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव व चेयरमैन डिस्कॉम भास्कर ए सांवत से बात की।

नीम का थाना को जिला बनाने की मांग

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी के नेतृत्व में नीम का थाना को जिला बनाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को ज्ञापन दिया। वही अलवर जिले के फौलादपुर के ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फौलादपुर का नामकरण शहीद हवलदार जगदीश प्रसाद के नाम से करवाने की मांग की। बानसूर के ग्रामीणों ने आगामी 27 जनवरी को वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मुलाकात की।

खाली पदों को भरे सरकार

इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सरकार को विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए काम करना चाहिए। इसके साथ ही विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए वेटिंग लिस्ट निकालनी चाहिए। जिससे उन पदों को तुरंत भरा जा सके।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.