Homeभारतराजस्थानइंटेलिजेंस इनपुट में RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल को जान का खतरा, बढ़ाई...

इंटेलिजेंस इनपुट में RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल को जान का खतरा, बढ़ाई गई सुरक्षा; घर के सामने क्यूआरटी की टीम तैनात

इंटेलिजेंस एजेंसियों को बड़ा इनपुट मिला है जिसमें हनुमान बेनीवाल को जान का खतरा बताया गया है। इनपुट मिलते ही राजस्थान पुलिस प्रशासन की ओर से हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

चौक टीम, जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल लगातार चर्चा में रहते हैं जिसका कारण उनकी बयानबाजी है। बेनीवाल विधानसभा और लोकसभा दोनों सदनों में भी अपनी बयानबाजी का जलवा दिखा चुके हैं लेकिन अब बेनीवाल पर खतरा मंडरा रहा है जिसको लेकर इंटेलिजेंस एजेंसियों ने इनपुट जारी किए हैं।

इंटेलिजेंस एजेंसियों को मिला खतरे का इनपुट

दरअसल, इंटेलिजेंस एजेंसियों को बड़ा इनपुट मिला है जिसमें हनुमान बेनीवाल को जान का खतरा बताया गया है। इनपुट मिलते ही राजस्थान पुलिस प्रशासन की ओर से हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बेनीवाल की सुरक्षा में क्यूआरटी की टीमों को भी तैनात किया गया है और बेनीवाल के नागौर स्थित आवास पर जबरदस्त घेराबंदी कर दी गई है। जानकारी है की जयपुर से नागौर जाते वक्त भी बेनीवाल के साथ भारी सुरक्षा जाप्ता मौजूदा था।

8 कमांडों सुरक्षा में तैनात

इस बीच उनके जयपुर से नागौर स्थित घर पहुंचने तक अलग-अलग थाना पुलिस ने बेनीवाल को भारी सुरक्षा दी। पुलिस की कई गाड़ियां बेनीवाल के काफिले के आगे-पीछे दौड़ती रही। यही नहीं, जब बेनीवाल घर पहुंचे तो उनके घर पर नागौर पुलिस की क्यूआरटी के 8 कमांडो तैनात कर दिए गए। बेनीवाल के पास पहले से ही सुरक्षाकर्मी है, लेकिन आठ कमांडो और लगा दिए गए, ताकि हनुमान बेनीवाल के घर पर कोई प्रवेश नहीं कर सके। बेनीवाल को खतरा किससे हैं, इसका तो खुलासा नहीं हो पाया, लेकिन माना जा रहा है कि मामला काफी गंभीर प्रवृत्ति का है, इसलिए इतनी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

बेनीवाल पर पहले दो बार हो चुका है जानलेवा हमला

गौरतलब है की पहले बाड़मेर में हनुमान बेनीवाल पर दो बार हमला हो चुका है। जिसके चलते राष्ट्रीय लोकत्रांतिक पार्टी के कार्यकर्ता और बेनीवाल के समर्थकों की लगातार ये मांग रही है की बेनीवाल को सुरक्षा दी जाए। बेनीवाल समर्थक पहले कई जिला मुख्यालयों पर कलेक्टर और एसडीएम को पत्र लिखकर यह मांग कर चुके हैं।

गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद भी उठी थी बेनीवाल को सुरक्षा देने की मांग

बता दें की राजस्थान के चर्चित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद बेनीवाल समर्थकों ने उन्हें सुरक्षा देने की मांग की थी। समर्थकों का कहना है की गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद बेनीवाल को भी अपराधी निशाना बना सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here