जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक

सवाई माधोपुर। जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत योजनाओं को लेकर एडीएम सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में एक बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिसमें जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई समिति के सदस्य भी मौजूद रहे। बैठक में नेगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित परियोजनाओं के लिए शीघ्र कार्यादेश जारी किएं जाएं। जिससे समय पर उनका काम शुरू किया जा सके।

एडीएम नेगी ने विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी योजना में तकनीकी दिक्कत आ रही हो तो उसे भी जल्द दूर करने का काम किया जाए। योजनाओं को शुरू करने में देरी नहीं हो इसके लिए अधिकारी मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि तकनीकी स्तर से अनुमोदन करवाकर जल्द टेंडर निकाले जाएं। साथ ही एफटीएचसी लक्ष्यों के शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने एवं कनिष्ठ अभियन्ता स्तर तक प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश प्रदान किए। बैठक में ग्राम कार्य योजना को इमप्लेमेंशन सपोर्ट एजेन्सी के माध्यम से बनाने एवं ग्राम कार्य योजना का अनुमोदन बनाने पर चर्चा की गई।

बैठक में अधीक्षण अभियन्ता सीताराम मीना ने बताया कि जिले के 79 गांवों के 7974 परिवारों से जन सहयोग की 47.17 लाख की राशि प्राप्त की गई है। 2022-23 के दौरान निर्धारित संशोधित लक्ष्यों के विरूद्ध 27477 एफएचटीसी का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है जो कि 34.27 प्रतिशत है। राज्य स्तर पर सवाई माधोपुर जिला द्वितीय स्थान पर है। जिले में 176 पेयजल योजनाओं पर एफएचटीसी कार्य की निरन्तर मॉनिटरिंग की जा रही है। बैठक में एसडीएम सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना, एक्सईएन हरज्ञान मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.