लोक प्रशासन विषय का परिणाम जारी, 9 पदों के मुकाबले 20 अभ्यर्थियों को किया सूचीबद्ध

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से स्कूल व्याख्याता के 6 हजार पदों पर आयोजित हुई भर्ती परीक्षा के परिणाम लगातार जारी किए जा रहे हैं. 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक 26 विषयों में 6 हजार पदों पर आयोजित की गई स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा में लोक प्रशासन विषय का परिणाम आरपीएससी की ओर से गुरुवार 4 मई को जारी किया गया. 9 पदों पर आयोजित हुई इस भर्ती में आयोग की ओर से 20 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए सूचीबद्ध किया गया है. इसके साथ ही आयोग की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को रोल नम्बर के साथ ही कटऑफ भी जारी कर दी गई है.

इससे पहले 7 विषयों के परिणाम किए जा चुके जारी

गौरतलब है की आरपीएससी की ओर से 26 विषयों के 6 हजार पदों पर स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक किया गया था. जिसके बाद अप्रेल के महीने से आरपीएससी की ओर से परिणाम जारी करने का सिलसिला शुरू किया गया. लोक प्रशासन विषय के परिणाम से पहले आयोग की ओर से फिजिक्स, संस्कृत, बायोलॉजी, गणित, उर्दू, पंजाबी और चित्रकला का परिणाम जारी किया जा चुका है.

लोक प्रशासन की इस प्रकार रही कटऑफ

लोक प्रशासन विषय के 9 पदों पर आयोजित हुई परीक्षा में दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए 20 अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया है. लोक प्रशासन विषय की कटऑफ में सामान्य GEN 249.88 कटऑफ , सामान्य WE 186.31 कटऑफ , ईडब्ल्यूएस GEN 190.07 कटऑफ, एससी GEN 190.07 कटऑफ, एसटी GEN 167.59 कटऑफ, ओबीसी GEN 219.66 कटऑफ रही.

6 हजार पदों पर आयोजित हुई है स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से स्कूल व्याख्याता के 6 हजार पदों पर परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 को करवाया गया था. जिसमें हिंदी के 1462 पद, इतिहास के 807 पद, वाणिज्य के 130 पद, राजनीति विज्ञान के 1196 पद, अंग्रेजी 272 पद, संस्कृत 194 पद, जीव विज्ञान 162 पद, रसायन विज्ञान 122 पद, गृह विज्ञान के 22 पद, गणित 63 पद, भौतिक विज्ञान के 82 पद, कृषि विज्ञान के 280 पद, भूगोल के 793 पद, अर्थशास्त्र के 62 पद, समाज शास्त्र 13 पद, लोक प्रशासन के 9 पद, उर्दू के 40 पद, चित्रकला के 140 पद, संगीत के 12 पद, पंजाबी के 15 पद, शारीरिक शिक्षक के 112 पद, कोट (फुटबाल) 3 पद, कोच जिम्नास्टिक का 1 पद, कोच (हॉकी) के 1 पद, कोच (खो-खो) 1 पद, कोच (कुश्ती) 1 पद पर आयोजित की गई है भर्ती परीक्षा

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.