चौक टीम, जयपुर। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के रेज़िडेंट महिला के साथ हुई हैवानियत और हत्या के बाद पूरे देश में इसका विरोध देखने को मिल रहा है। जिसके चलते देश में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से प्राइवेट अस्पताल और लैब अगले 24 घंटों तक बंद रहेंगे। इमरजेंसी के अलावा अन्य किसी तरह की सेवाएं प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध नहीं रहेगी।
कल सुबह 6 बजे तक संपूर्ण मेडिकल शटडाउन
जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ तरुण ओझा और सचिव डॉ. अनुराग शर्मा ने बताया की आईएमए की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और आईएमए राजस्थान स्टेट ब्रांच के आव्हान पर जयपुर सहित समस्त राजस्थान प्रदेश में शनिवार यानी 17 अगस्त सुबह 6 बजे से 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक संपूर्ण मेडिकल शटडाउन रहेगा। इसके अलावा चिकित्सा विभाग में एक आदेश जारी करते हुए सरकारी अस्पतालों से जुड़े हुए चिकित्सकों के अवकाश आगामी आदेशों तक निरस्त कर दिए हैं तथा एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है।
डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए उठाई ये बड़ी मांग
आईएमए की प्रमुख मांगे है कि रेजिडेंट डॉक्टर्स की कार्य स्थल पर सुरक्षा, सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट का त्वरित इम्प्लीमेंटेशन, पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा, कोलकत्ता में महिला चिकित्सक के साथ हुए जघन्य अपराध के दोषियों को गिरफ़्तार कर कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए।
अस्पतालों में वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि चिकित्सकों की हड़ताल की स्थिति में प्रदेश के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई है। अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं एवं अन्य आवश्यक बेसिक स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रहेंगी। किसी भी आपात स्थिति में आवश्यक जानकारी एवं सेवाओं हेतु आमजन कंट्रोल रूम नंबर 0141-2225624 एवं 0141—2225000 पर सम्पर्क कर सकेंगे।