जयपुर दक्षिण श्री योगेश दाधीच ने बताया कि दिनांक 29 अगस्त 2019 को परिवादी कुलदीप सिंह अधिकृत प्रतिनिधि जूमकार प्राइवेट लिमिटेड जयपुर ने दर्ज कराया कि हमारी कंपनी गाड़ियां किराए पर देने का कार्य करती है जिससे दिनांक 29 अगस्त 2019 को अभिषेक पुत्र श्री रमेश चंद निवासी मुस्तफा कॉलोनी आगरा उत्तर प्रदेश ने 8 घंटे के लिए एक कार किराए पर ली थी जिसने समय पर बाद भी कार को नहीं लौटाया तथा कार को लेकर भाग गया । आदि पर पुलिस थाना शिवदासपुरा पर मुकदमा दर्ज कर माल मुलजीमान की तलाश की गई । दौरान तलाश अनुसंधान अधिकारी श्री उदय सिंह सहायक उपनिरीक्षक, कांस्टेबल हुकम सिंह व कांस्टेबल इकराम पुलिस थाना शिवदासपुरा ने अभिषेक को आगरा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जूम कार कंपनी की कार को बरामद किया है। आरोपी वारदातों के खुलासे की संभावना है ।न्यायालय में पेश कर 01 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है ।आरोपी से अनुसंधान किया जा रहा है ।