राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के निर्देश के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से अतिरिक्त विषय से स्नातक करने वाले विद्यार्थियों को बड़ी राहत देते हुए आवेदन का मौका दिया है. कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं. 25 से 28 फरवरी तक आयोजित होने जा रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को लेकर आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी तक चलेगी. इसके तहत अब अतिरिक्त विषय से स्नातक करने वाले विद्यार्थी आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे. कक्षा 6 से 8वीं तक लेवल-2 की आवेदन प्रक्रिया में अब अतिरिक्त विषय स्नातक विषय वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.
कर्मचारी चयन बोर्ड ने आदेश जारी करते हुए कहा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आदेश जारी करते हुए कहा कि राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा याचिका संख्या 821/2022 में पारित अंतरिम आदेश दिनांक 5 फरवरी 20022 तथा सर्वाच्च न्यायालय में लम्बित विशेष अनुमति याचिका के क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती- 2022 के अंतर्गत अतिरिक्त विषय से स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. यह अनुमति सर्वोच्च न्यायलय में लम्बित विशेष अनुमति याचिका के अंतिम निर्णय के अध्यधीन रहेगी.
25 से 28 फरवरी तक होगी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 और 24 जुलाई को रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. जिसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को शिक्षक भर्ती परीक्षा की नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया था. बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 28 फरवरी तक किया जाएगा. शिक्षक भर्ती परीक्षा में करीब 9 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हिस्सा लेने की संभावना है