भीलवाड़ा। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में भीलवाड़ा महोत्सव के आयोजन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने भीलवाड़ा महोत्सव के आयोजन को लेकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने के लिए कहा। इस दौरान मंत्री रामलाल जाट ने भीलवाड़ा महोत्सव के पोस्टर का भी विमोचन किया।
12 जनवरी तक होगी प्री महोत्सव एक्टिविटीज
भीलवाड़ा महोत्सव के आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि महोत्सव का शुभारंभ 12 जनवरी को किया जाएगा। उससे पहले भीलवाड़ा महोत्सव को लेकर लोगों में जागरूकता के लिए प्री क्विज एक्टिविटीज करवाई जा रही है। जो 11 जनवरी तक आयोजित होगी।
महोत्सव में यह यह होंगी एक्टिविटीज
भीलवाड़ा महोत्सव को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही है। भीलवाड़ा महोत्सव में पहुंचने वाले लोगों के लिए कई एक्टिविटीज रखी गई है । जिसमें हॉट एयर बैलून पैराग्लाइडिंग सहित अन्य एक्टिविटीज का लाभ आगंतुक ले सकेंगे। महोत्सव को लेकर 12 जनवरी को जिला कलेक्ट्रेट से शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। जिसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई है।