राजस्थान लोक सेवा आयोग 6 हजार पदों पर आयोजित हुई स्कूल व्याख्याता भर्ती में ग्रुप-सी के केमिस्ट्री विषय और ग्रुप-डी के सभी विषयों की आंसर की आरपीएससी की ओर से जारी कर दी गई है. इसके साथ ही आंसर की के सवालों पर आपत्तियां 12 जनवरी से शुरू की जाएगी. अभ्यर्थी सवालों पर आपत्तियां 12 जनवरी से 14 जनवरी रात 12 बजे तक करवा सकेंगे.
26 विषयों में 6 हजार पदों पर 11 से 21 अक्टूबर 2022 तक हुई थी परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) द्वारा लेक्चरर ( माध्यमिक शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच किया गया था. 26 विषयों में 6 हजार पदों पर निकाली गई इस भर्ती में बायोलॉजी के 162 पद, कॉमर्स के 130 पद, संगीत के 12 पद, चित्रकला के 70 पद, कृषि के 280 पद, भूगोल के 793 पद, इतिहास के 807 द, हिंदी के 1462 पद, राजनीति विज्ञान के 1196 पद, अंग्रेजी के 342 पद, संस्कृत के 194 पद, रसायन विज्ञान के 122 पद, गृह विज्ञान के 22 पद, भौतिक विज्ञान – फिजिक्स के 82 पद, गणित के 68 पद, समाजशास्त्र के 13 पद, लोक प्रशासन के 9 पद, पंजाबी के 15 पद, उर्दू के 40 पद, कुश्ती कोच का 1 पद, कोच खो-खो का 1 पद, हॉकी कोच का 1 पद, फुटबॉल कोच 3 पद और फिजिकल एजुकेशन के 112 पद पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था.
निर्धारित शुल्क के साथ दी जा सकेगी आपत्तियां
अगर किसी अभ्यर्थी को किसी सवाल पर आपत्ति है तो आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ठ करनी होंगी. इसके साथ ही आपत्ति प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन देनी होगी. जरुरी प्रमाण नहीं देने पर आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही अभ्यर्थियों के अलावा कोई और आपत्ति दर्ज करवाता है तो इन आपत्तियों पर भी विचार नहीं होगा. प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. आपत्तियां सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएगी. अगर ऑनलाइन के अलावा अन्य किसी मााध्यम से आपत्ति दी जाती है तो वो भी स्वीकार नहीं होगी. आपत्तियां 12 जनवरी से 14 जनवरी रात 12 बजे तक ही ऑनलाइन दर्ज होंगी.