जयपुर। राजस्थान लघु उद्योग निगम व एक्सपोर्ट कौंसिल के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने कहा की केंद्रीय बजट में बेरोज़गारी व महंगाई नियंत्रण का कोई उपाय नहीं बताया गया है ।
राजीव अरोड़ा ने कहा कि ग़रीबी दूर करने , किसानों की आत्महत्या रोकने की कोई सोच नहीं है ,राजस्थान राज्य व देश के अल्प संख्यकों के लिए कोई घोषणा नहीं है ।
बड़े आँकड़े व खोखले सपनों से बुना यह बजट देश के 10 प्रतिशत अमीरों जो 75 प्रतिशत अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करते हैं को समर्पित है। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट बताती है की देश में असमानता बढ़ रही है यह बजट इस खाई को बढ़ाएगा।
जयपुर के जवाहरात उद्योग को सोने चाँदी पर आयात शुल्क कम होने की उम्मीद थी अपितु उसमें वृद्धि समानांतर अर्थव्यवस्था को बढ़ाएगी।
पिछली घोषणाओं के क्रियान्वयन का कोई ज़िक्र नहीं है। राजस्थान की जनता को ईआरसीपी की घोषणा कि उम्मीद थी जो पूरी नहीं हो सकी , गैस सिलेंडर के बाद अब किचन चिमनी भी महँगी कर गृहिणी का बजट डगमगा गया है ।