चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित पूर्वी जिलों आज सोमवार सुबह से ही बरसात हो रही है। तेज बरसात के कारण कई इलाकों में सड़कें लबालब हो गई हैं। जयपुर शहर के परकोटा में सुभाष चौक से टकसाल जाने वाली रोड पर सड़क की दोनों लेन डूबी नजर आई। सुभाष चौक सर्किल पर भरे पानी में एक स्कूटी बंद पड़ गई, जिसे धकेल कर पानी से निकालना पड़ा। वहीं जोरदार बारिश से द्रव्यवती नदी उफान पर है।
इन जिलों के लिए अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र आज मध्यप्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी भागों के ऊपर बना हुआ है। आज 12 अगस्त को जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी से अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश (200 मिमी से अधिक) के लिए रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज जयपुर, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा, कोटा, बांरा, बूंदी जिलों के लिए अत्यंत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इन संभागों में भारी बारिश की संभावना
पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश की गतिविधियां आगामी 4-5 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अगले चार-पांच दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर व उदयपुर संभाग में छुटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।
सवाई माधोपुर के हिंदूपुरा में बांध की पाल टूटी
सवाई माधोपुर के बौंली उपखंड में हिंदूपुरा गांव में सोमवार सुबह 3 बजे बांध की मिट्टी की पाल तेज बहाव के कारण टूट गई। डैम की पाल करीब 3-4 फीट टूटने से पानी तेज बहाव के साथ आसपास के इलाकों में पहुंचा और चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। पानी भरने के कारण हिंदूपुरा और हथडोली पंचायतों के 20 से ज्यादा गांव को जोड़ने वाली कोली मोहल्ला पुलिया से आवागमन बाधित हो गया है। यहां पानी 6 फीट ऊपर से बह रहा है। बांध का पानी निगोह नदी में जाने से जटावती, डीडवाडी, जोलन्दा गांव के जलमग्न होने की आशंका है। हिंदूपुरा पंचायत ने यह बांध जल संरक्षण के तहत बनवाया था।