Homeभारतराजस्थानसीएम भजनलाल ने राजस्थान के युवाओं ले लिए खोला पिटारा, कनिष्ठ सहायक...

सीएम भजनलाल ने राजस्थान के युवाओं ले लिए खोला पिटारा, कनिष्ठ सहायक के 3,552 पदों पर होगी भर्ती; जानिए पूरी अपडेट

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सीएम भजनलाल शर्मा ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सीएम भजनलाल शर्मा ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है। विभिन्न विभागों में 3,552 पदों पर भर्ती होगी। बता दें कि उल्लेखनीय है कि लेखानुदान (बजट) 2024-25 में राज्य सरकार ने 70 हजार सरकारी नौकरियों पर भर्ती की घोषणा की थी, जिसकी क्रियान्विति पर राज्य सरकार ने काम भी शुरू कर दिया है।

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने की थी घोषणा

दरअसल, राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को वित्त मंत्री के तौर पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने सरकार का लेखानुदान पेश किया था। उप मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री दीया कुमारी ने बजट में कहा था कि युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों में भर्ती की की जाएगी। आगामी दिनों में प्रदेश में 70 हजार नई भर्तियां की जाएगी।

इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक के 3 हजार 552 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं। इससे युवाओं को रोजगार के उचित अवसर मिल सकेंगे और उनका भविष्य सुरक्षित होगा। इन पदों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2 हजार 788 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 764 पद शामिल हैं।

बजट में की थी 70 हजार नौकरियों की घोषणा

उल्लेखनीय है कि लेखानुदान (बजट) 2024-25 में राज्य सरकार ने 70 हजार सरकारी नौकरियों पर भर्ती की घोषणा की थी, जिसकी क्रियान्विति पर राज्य सरकार ने काम भी शुरू कर दिया है। बजट में प्रत्येक संभाग में रोजगार मेलों और उच्च शिक्षण संस्थानों में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन करने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गई हैं। साथ ही, भर्ती प्रक्रियाओं में होने वाले अकारण विलम्ब को समाप्त करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा वार्षिक भर्ती कलेण्डर जारी करने का भी फैसला लिया गया है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here