राजस्थान की बहुप्रतीक्षित तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 25 से 28 फरवरी 2023 में आयोजित होने जा रही है. 48 हजार पदों पर आयोजित होने जा रही तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अपनी तैयारी पूरी करने में जुटा है. शिक्षा विभाग की ओर से पिछले दिनों ही बेरोजगारों को एक बड़ी राहत देते हुए 46 बाजार 500 पदों पर हो रही भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या को 1500 तक बढ़ाते हुए 48 हजार पदों पर तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा आयोजित करवाने का फैसला लिया गया. लेवल 1 में 21 हजार पदों पर तो लेवल 2 में 27 हजार पदों पर होगी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती
17 अक्टूबर को विवादों की हुई शुरुआत
32 हजार पदों पर हुई रीट 2021 में लेवल 2 का पेपर आउट होने के चलते परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. फरवरी 2022 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लेवल 2 की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया. इसके साथ ही नई रीट भर्ती 2022 की घोषणा 46 हजार पदों पर करवाने के साथ ही प्रदेश के बेरोजगारों को थोड़ी राहत भी सरकार की ओर से देने की कोशिश की गई. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने उसी शाम एक प्रेस नोट जारी किया जिसमें 15 हजार 500 पदों पर रीट 2021 की भर्ती प्रक्रियाधीन होने के साथ ही रीट भर्ती 2022 के 46 हजार 500 पदों पर होने वाली भर्ती में 15 हजार पद लेवल 1 और 31 हजार 500 पद लेवल 2 से भरे जाने की बात कही. लेकिन जब 17 अक्टूबर 2022 को पदों की वित्तीय स्वीकृति मिली तो लेवल 2 के अभ्यर्थियों को एक बड़ी निराशा हाथ लगी. मुख्यमंत्री कार्यालय से पदों की स्वीकृति का जो आदेश जारी किया गया उसके तहत लेवल 1 के 21 हजार पदों पर और लेवल 2 के 25 हजार 500 पदों पर वित्तीय स्वीकृति दी गई. जिसके बाद लेवल 2 के अभ्यर्थियों द्वारा भारी विरोध देखने को मिला. जो आज तीन महीनों के बाद भी जारी है
1500 पद लेवल 2 में बढ़ाकर थोड़ी राहत देने की कोशिश
करीब 6 हजार पद कम करने के चलते बीएडधारी लेवल 2 के अभ्यर्थियों का भारी विरोध देखने को मिला. इस विरोध को देखते हुए शिक्षा विभाग ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में पदों की संख्या को 1500 तक और बढ़ाया और जो बढ़ाए गए 1500 थे वह सभी लेवल 2 की झोली में डाले गए.
लेवल 2 में पदों की संख्या 32 हजार करने की मांग
लेवल 2 की तैयारी कर रहे बीएड धारी अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग की है कि रीट 2021 लेवल 2 के रद्द होने के चलते बेरोजगारों का करीब डेढ़ साल का समय बर्बाद हो चुका है. इसके साथ ही आर्थिक और मानसिक रूप से भी बेरोजगार काफी परेशान हो चुके हैं. इसके साथ ही फरवरी में तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा जो आयोजित हो रही है उसमें लेवल 2 में करीब 8 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसलिए सरकार की ओर से लेवल 2 के पदों की संख्या 32 हजार की जाए