Homeमुख्य समाचारराजनीति'लांठा हां, जदे खूणे माथे बैठां हां…', विधानसभा में रविंद्र सिंह भाटी...

‘लांठा हां, जदे खूणे माथे बैठां हां…’, विधानसभा में रविंद्र सिंह भाटी की दहाड़, जैसलमेर-बाड़मेर के युवाओं के लिए उठाई ये बड़ी मांग

राजस्थान विधानसभा में शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बुधवार को हुई सदन की कार्यवाही के दौरान अपने क्षेत्र का मुद्दा उठाया।

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में हुए चुनाव के बाद से ही रविंद्र सिंह भाटी का नाम चर्चा में रहा है। राजस्थान विधानसभा में शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बुधवार को हुई सदन की कार्यवाही के दौरान अपने क्षेत्र का मुद्दा उठाया। भाटी ने बिजली कटौती, पानी, रिफाइनरी में स्थानीय युवाओं के रोजगार देने, ग्रामीण इलाकों में स्कूली शिक्षण व्यवस्था का मुद्दा उठाया। इन सभी मुद्दों पर बोलते हुए भाटी ने सरकार का ध्यान क्षेत्र में की ओर खींचते हुए इसके स्थाई समाधान का आग्रह किया।

‘बाड़मेर-जैसलमेर के लोग मजबूत हैं तभी सीमा पर बैठे हैं’

दरअसल, विधानसभा में मारवाड़ी भाषा में बोलते हुए रविन्द्र भाटी ने कहा कि, लांठा हां, जदे खूणे माथे बैठां हां…जदे जरूरत पड़ी बाड़मेर – जैसलमेर रा लोग चौड़ी छाती कर खड़ा रयां हां। शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर की बात कोई नहीं करता। बाड़मेर-जैसलमेर की बात क्यों ना करें? भाटी ने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर के लोग मजबूत हैं तभी सीमा पर बैठे हैं। जब भी जरूरत पड़ी हैं बाड़मेर-जैसलमेर के लोग चौड़ी छाती करके खड़े रहे हैं।

निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने आगे कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर में हर सेक्टर में और हर विभाग में करीब 70% पद खाली पड़े हैं। भाटी ने कहा कि पहले कहते थे कि काले पानी की सजा है बाड़मेर-जैसलमेर। अब तो यहां सड़कें भी बन गई है और जैसी तैसी भी हैं हम वहां सेवा पानी भी खूब कर रहे हैं। अब तो यहां पर अधिकारी भेजो।

जिले में खाली पड़े पदों का उठाया मुद्दा

वहीं, भाटी ने कहा कि पिछले 5 साल में पूर्ववती सरकार ने वहां पद रिक्त रखे। इसलिए ही विपक्ष में चले गए। लेकिन, अब तो आप कुछ करो। मैं यहां मंत्री और तमाम सरकार के प्रतिनिधियों से निवेदन करता हूं कि आप अब ठंडी नहर रखकर वहां के रिक्त पदों की भरवाने की कृपा करो। गौरतलब है कि राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए भाटी ने बिजली, पानी, रिफाइनरी में स्थानीय युवाओं के रोजगार देने, ग्रामीण इलाकों में स्कूली शिक्षण व्यवस्था समेत विभिन्न विभागों के पद भरे जाने की मांग रखी।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here