जयपुर। खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दिसंबर 2022 महीने तक आवंटित खाद्यान्न वितरण की अवधि बढ़ा दी गई है। अब यह खाद्यान 15 जनवरी तक वितरित कर सकेंगे।
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि दिसम्बर माह में गेहूं से वंचित रहे लोग अब गेहूं 15 जनवरी तक उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त कर सकते हैं। पहले यह अवधि 31 दिसंबर तक ही थी। अब सरकार ने इस अवधि को बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी है। खाचरियावास ने बताया कि जिला कलेक्टरों एवं जिला रसद अधिकारियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दिसम्बर माह के पेटे आवंटित खाद्यान्न के वितरण की अवधि 15 जनवरी, 2023 तक बढाने के निर्देश दिये हैं।
खाचरियावास ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दिसम्बर माह के पेटे आवंटित खाद्यान्न का सम्पूर्ण उठाव 31 दिसम्बर 2022 तक भारतीय खाद्य निगम के डिपो के सुचारू रूप से काम नहीं करने पर एवं गोदाम से डीलर तक पहुंचने में 24 घण्टे पश्चात् पोस मशीन में अपडेट होने के कारण उठाव नहीं हो पाया था। ऐसे में इनके वितरण में भी दिक्कत रही। खाचरियावास ने बताया कि ऐसी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दिसम्बर महीने के पेटे बचे हुए खाद्यान का वितरण अब किया जाएगा।