जयपुर, 3 अप्रैल | नेता प्रतिपक्ष बनते ही नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ दिल्ली दरबार में पहुंचे…राजेंद्र राठौड़ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की…इसके बाद राजेंद्र राठौड़ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से भी मुलाकात की…इस दौरान आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल भी मौजूद रहे
इसके बाद राठौड़ दिल्ली में ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलने पहुंचे। आपको बता दें कि राठौड़ और धनखड़ दोनों ही शेखावाटी से आते हैं। इसके बाद राठौड़ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से भी मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश की राजनीति समेत कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। राठौड़ ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी से भी मुलाक़ात की।