शरद पुरोहित,जयपुर। राजस्थान में 40 हजार RAS अधिकारी और कर्मचारी, जिन्होंने SDM को थप्पड़ मारने के विरोध में पेन डाउन हड़ताल की थी, अब काम पर वापस लौट आए हैं। RAS एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने बताया कि उनकी मांग एम्प्लॉइज सिक्योरिटी एक्ट बनाने की है, ताकि सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ हिंसा पर सख्त कार्रवाई हो सके।
सरकार से मांगें और आंदोलन का कारण
हड़ताल पर गए RAS अधिकारियों के साथ 10 हजार पटवारी, 13 हजार राजस्व कर्मचारी, 600 तहसीलदार और 15 हजार ग्राम सेवक भी शामिल हुए। इन कर्मचारियों ने देवली उनियारा में SDM को थप्पड़ मारने की घटना के बाद नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कामकाज ठप कर दिया था।
हाईवे जाम के बीच नरेश मीणा समर्थकों का प्रदर्शन
नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने अलीगढ़ नेशनल हाईवे, सवाई माधोपुर-टोंक नेशनल हाईवे और उनियारा-हिंडोली हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने में लगी हुई है। पुलिस ने उनियारा हाईवे को आंसू गैस के गोले छोड़कर खुलवाया, लेकिन अन्य दो हाईवे अब भी जाम हैं।
पुलिस की चुनौती और प्रदर्शनकारियों का मकसद
पुलिस को हाईवे पर जाम हटाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। मीणा समर्थकों का इरादा पुलिस पर दबाव डालकर नरेश मीणा को छुड़ाने का है। वे लगातार विरोध कर रहे हैं, जिससे तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।