Homeमुख्य समाचारराजनीतिबाड़मेर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 25 हजार का इनामी बदमाश एंनकाउंटर में...

बाड़मेर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 25 हजार का इनामी बदमाश एंनकाउंटर में ढ़ेर; हनुमान बेनीवाल ने की जांच की मांग

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान पुलिस इन दिनों अग्रेसिव मोड में नजर आ रही है. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है. पिछले कुछ दिनों में राजस्थान पुलिस ने हजारों अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला है. इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को बाड़मेंर पुलिस और जोधपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25 हजार रूपए के इनामी बदमाश ओमप्रकाश उर्फ ओमाराम जाट का एनकाउंटर कर दिया.

क्या है पूरी घटना?

घटना बीते शुक्रवार की है जहां पर पुलिस को सूचना मिली कि 50 हजार रूपए का इनामी बदमाश खोसलाराम जाट और 25000 रुपए का इनामी बदमाश ओमप्रकाश जाट बाड़मेर में छुपे हुए हैं. तो पुलिस दोनों तस्करों की गिरफ्तारी करनी पहुंची. इस दौरान तस्करों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी, जिसमें एक तस्कर की गोली लगने से मौत हो गई तथा दूसरा तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश को दो-तीन गोलियां लगी जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं कौसलाराम को एक गोली लगी जिसके बाद पुलिस दोनों तस्करों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद कौसलाराम के गंभीर हालत को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर किया गया.

इस एनकाउंटर में जोधपुर ग्रामीण पुलिस, बाड़मेर पुलिस की टीम शामिल थी. वहीं जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. वही बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद के अनुसार दोनों तरफ से फायरिंग हुई थी, कितने राउंड फायर हुआ यह अभी बताना मुश्किल है.

पुलिस कस्टडी से भागा था ओमप्रकाश

आपको बता दें करीब ढाई महीने पहले अवैध डोडा-पोस्त से भरी 3 स्कार्पियो और अवैध हथियारों के साथ बाड़मेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 तस्करों को गिरफ्तार किया था. इसमें से एक मोस्ट वांटेड आरोपी ओमप्रकाश शामिल था. ओमप्रकाश को उसके सहयोगी मुंबई पुलिस की हिरासत से भगाकर ले गए थे.

हनुमान बेनीवाल ने की निष्पक्ष जांच की मांग

बाड़मेर पुलिस के इस एनकाउंटर के बाद राजस्थान की राजनीति में भी बवाल मच गया है. नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच की मांग की और ट्वीट करते हुए लिखा कि, ओमाराम जाट और कौसलाराम के परिजनों से मुलाकात कर घटना की सही जानकारी लेने के लिए भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग तथा पार्टी नेताओं को जोधपुर स्थित MDM अस्पताल जाने के लिए निर्देशित किया है.

वहीं बाड़मेर से विधायक हरीश चौधरी ने भी इस घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि, बायतु के चीबी गाँव में पुलिस मुठभेड़ की घटना के सम्बंध में पुलिस के उच्चाधिकारियों से बात कर इस प्रकरण की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच कर दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए.

परिजनों का एमडीएम मोर्चरी के बाहर धरना

इधर बदमाश ओमप्रकाश उर्फ ओमाराम जाट के एनकाउंटर के बाद परिजन एमडीएम मोर्चरी के बाहर धरना दे रहे हैं. परिजनों का कहना है कि इस एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच हो और वरिष्ठ अधिकारी इसकी अनुसंधान करें. वहीं हनुमान बेनीवाल के निर्देश पर RLP विधायक पुखराज गर्ग बायतु पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. RLP विधायक पुखराज गर्ग ने भी इस मामले कि निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here