25 सितम्बर की घटना पर बोले रंधावा- बगावत तो कोरोनो से पहले भी हुई, भूतकाल छोड़ आगे बढ़ें

जयपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने पायलट के बाद विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद रंधावा ने पायलट के बयान पर पलटवार करते हुए एक नई चर्चा छेड़ दी। 25 सितंबर की घटना पर पायलट के बयानों पर पलटवार करते हुए रंधावा ने कहा- कुछ लोग कहते हैं कि कोरोना से पहले जो बगावत हुई, उन बातों को, पास्ट की की बातों को मैं लेकर नहीं चलना चाहता। मैं फ्यूचर की बात कर रहा हूं। कांग्रेस को फ्यूचर के बारे में सोचना चाहिए। और जो पास्ट है उससे सबक भी लेना चाहिए ताकि आइंदा ऐसी गलती ना हो सके।

इस दौरान रंधावा ने मंत्रीमंडल विस्तार की बातों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि सभी कहेंगे तो करेंगे लेकिन अभी मंत्रिमंउल फेरबदल पर इस तरह का कोई विचार नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हारे हुए उम्मीदवारों से भी वन टू वन चर्चा जाएगी। उनको बुलाया भी है। जब हम कई बार इकट्ठा बात करते हैं तो अपने मन की बात नहीं कह सकते हैं, इसलिए अकेले में मिलकर उनसे बात की जाएगी। हारे उम्मीदवारों को टिकट दिया था तो स्वाभाविक है हम उनकी मन की बात भी सुनेंगे।

मंत्रियों से मिलने के सवाल पर रंधावा ने कहा- मंत्रियों से भी मुलाकात की है। मंत्रियों से कहा कि सरकार के लिए तो काम कर ही रहे आपको सरकार के साथ-साथ संगठन के लिए भी काम करना चाहिए। चुनावों के समय हम वोट लेने जाएंगे उस समय संगठन ही काम आएगा। चुनावों में सरकार की बात उतनी काम नहीं आएगी, इसलिए हमें संगठन को मजबूत करने के लिए सभी से बात की है। मंत्रियों से कहा है कि आप बेफिक्र होकर काम करिए।

सचिन पायलट से फीडबैक पर कहा-सभी से फीडबैक ले रहा हूं। मैं हर नेता से बात कर रहा हूं। सीपी जोशी से मेरा पुराना रिश्ता है, वह मेरे इंचार्ज भी रहे हैं। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि सीपी जोशी राजस्थान की राजनीति के चलते फिरते इनसाइक्लोपीडिया हैं।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.