शरद पुरोहित, जयपुर। मंगलवार रात को जैसलमेर जिले के रामदेवरा मेले में बम धमाके की धमकी मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। पोकरण रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के हेड कॉन्स्टेबल को एक धमकी भरी पर्ची मिली, जिसमें मंदिर को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। इसके बाद पुलिस ने मेला स्थल की गहन तलाशी ली, हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
पर्ची में दी गई थी धमकी
पर्ची में लिखा था कि मंदिर को कपड़े के घोड़ों में छिपाए बम से उड़ाया जा सकता है। पुलिस को तुरंत सूचना देने और सतर्कता बरतने की सलाह दी गई थी। इस धमकी के बाद पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम ने मंदिर के आसपास का क्षेत्र छानबीन किया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
ईआरटी और बम स्क्वाड ने की जांच
जोधपुर से ईमरजेंसी रिस्पांस टीम (ईआरटी) और बम निरोधक दस्ते ने रातभर रामदेवरा मंदिर के आसपास की तलाशी ली। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंदिर खाली कराया गया और कपड़े के घोड़ों को ट्रैक्टर में भरकर मंदिर से दूर ले जाया गया। पुलिस की सतर्कता के कारण किसी भी प्रकार का नुकसान होने से बचा गया।
धमकी के बाद वीआईपी यात्राओं पर नजर
इस घटना के बाद पुलिस ने सभी आवश्यक कदम उठाए। इसके साथ ही रामदेवरा मेले में आए वीआईपी व्यक्तियों की सुरक्षा को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए। हाल ही में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राजस्थान के पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बाबा रामदेव के दर्शन किए हैं।
श्रद्धालुओं ने देखा जिंदा मोर्टार, मेला स्थल के पास मिला जिंदा बम
बुधवार सुबह रामदेवरा की ओर जा रहे कुछ श्रद्धालुओं ने बीच रास्ते में एक जिंदा मोर्टार देखा। गनीमत रही कि इस बम का विस्फोट नहीं हुआ। श्रद्धालुओं ने तुरंत लाठी थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और सेना के जवान मौके पर पहुंच गए। इस घटना से मेले में पदयात्रियों के बीच दहशत फैल गई।
सेना करेगी बम को निष्क्रिय
यह क्षेत्र सेना की फील्ड फायरिंग रेंज के पास है, जहां नियमित रूप से युद्धाभ्यास होता रहता है। माना जा रहा है कि यह बम वहीं से गलती से छूट गया होगा। सेना का बम निरोधक दस्ता जल्द ही इस बम को निष्क्रिय करेगा।
पोकरण में मिला धमकी भरा पत्र
मंगलवार को पोकरण रेलवे स्टेशन पर भी एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें बाबा रामदेवरा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस पत्र के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं और पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई थी।