राजस्थान में चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही पार्टी और नेताओं के एक दूसरे पर हमले तेज हो गए है. दोनों ही मुख्य पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के नेताओं द्वारा अपनी रैलियों में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. ऐसे में मंगलवार को एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान में ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’ खेल रही है.
बीकानेर के नोखा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजनाथ ने कांग्रेस को प्रदेश में 7 दिसम्बर को होने वाले चुनावों से पहले अपना मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित करने की चुनौती दी. राजनाथ ने कहा कि राज्य में कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित नहीं करने का कारण है. राजस्थान में कांग्रेस ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’ खेल रही है. वे एक ऐसी बारात निकाल रहे है जिसमें कोई दूल्हा ही नहीं है.
मोदी ने राहुल पर कसा तंज, कहा- उन्हें नहीं पता है चने का पेड़ होता है या पौधा
इसके अलावा गृहमंत्री ने राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी गिनवाया और कहा कि बीजेपी सरकार देश की विकास की रफ़्तार में तेजी लेकर आई है. राजनाथ ने ये भी कहा कि चुनावों में जातिवाद का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन देश की राजनीति जाति पर आधारित नहीं होकर मानवता पर आधारित होनी चाहिए.
वहीं आज धौलपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि कांग्रेस अब चुनावी मैदान में है इसलिए उनसे यह पूछा जाना चाहिए कि अगर उनकी पार्टी चुनावों में जीतती है तो मुख्यमंत्री किसी बनाएगी. उन्हें सच्चाई पता है कि अगर वे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करती है तो उनकी पार्टी चुनाव हार जायेगी.
हालाँकि इस से पहले 2 नवम्बर को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर चल रही संभावनाओं के बारे में कहा कि पार्टी चुनावों में जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के दावेदार की घोषणा करेगी.