Homeमुख्य समाचारराजनीतिराजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- ‘दिल्ली में एकजुटता का...

राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- ‘दिल्ली में एकजुटता का दावा आगामी चुनावों में फुस्स हो जाएगा’

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, बीकानेर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के सानिध्य में आज यानि 6 जुलाई को दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस नेताओं की बैठक संपन्न हुई. जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर प्रदेश कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ’25 सितंबर 2022 को कांग्रेस आलाकमान के भेजे गए दूतों को बेइज्जत कर बैरंग लौटाने वाले कांग्रेस के नेता आज दिल्ली में बैठक कर एकजुट होने का जो दावा कर रहे हैं. वह आगामी चुनावों में फुस्स होने वाला है’.

बयानवीरों पर एक्शन नहीं लेना कांग्रेस की परिपाटी- राठौड़

नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि ‘पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करना और अपने ही बयानवीरों पर एक्शन नहीं लेना कांग्रेस की परिपाटी बन चुका है. कांग्रेस आलाकमान शायद यह भूल गया है कि राज्य की राजनीति में निकम्मा, नाकारा, गद्दार और कोरोना जैसे शब्दों का ईजाद कांग्रेस के ही बयानवीरों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाने के लिए किया था. तत्सम्य भी बयानवीरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में कहां से होगी’ ?

कांग्रेस में एकजुटता मृग मरीचिका के समान- राठौड़

इससे पूर्व राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि जिस सरकार की नींव ही अंतर्कलह पर रखी गई हो तथा जहां हर कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी स्वयं को मिनी मुख्यमंत्री समझने में लगा हो. वहां एकजुटता का यह दृश्य मृग मरीचिका के समान है. साढ़े 4 वर्षों में भी नहीं सुलझी किस्सा कुर्सी के खेल की लड़ाई, अब अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव में चल रही सरकार की विदाई के साथ ही खत्म होगी.

गहलोत सरकार सपने बेचने वाली- राठौड़

राठौड़ ने आगे कहा कि गहलोत सरकार सपने बेचने वाली सरकार है इसके सपने कभी पूरे नहीं होंगे. सरकार थोड़े समय की मेहमान है. प्रधानमंत्री मोदी जी के 8 जुलाई को प्रस्तावित बीकानेर दौरे को लेकर काफी उत्साहित है वो बीकानेर संभाग के अनेक क्षेत्रों में घूमकर जनता को आग्रह कर रहे हैं कि मोदी जी जो हजारों करोड़ की सौगात देश को देने वाले हैं, उसमे वो भी साक्षी बने. इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से संपर्क कर अधिक से अधिक लोगों को सभा स्थल तक लाने का फीडबैक ले रहे हैं. राठौड़ का कहना है कि मोदी जी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जो देश को करोड़ों रुपयों की सौगात देंगे. इससे पहले  किसी प्रधान मंत्री ने देश को इतनी बड़ी योजनाएं नहीं दी.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here