Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeभारतराजस्थानजम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में राजस्थान का लाल...

जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में राजस्थान का लाल शहीद, पूरे गांव में छाई शोक लहर

चौक टीम, जयपुर। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी समेत सेना के चार जवान मंगलवार को शहीद हो गए। एक पुलिस कर्मी की भी मौत हुई है। यानी कुल 5 लोगों की जान गई है। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है।

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने रात करीब पौने आठ बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने बताया कि 20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया था जहां उनकी हालत गंभीर थी और अब इनमें से चार शहीद हो गए।

वहीं बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद जम्मू कश्मीर के डोडा क्षेत्र के जंगलो में आतंकवादियों और जवानों के बिच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में कल देर रात पिलानी का लाडला अजय सिंह नरुका शहीद हो गया। पिलानी के हरिनगर कॉलोनी, बिट्स कैंपस के पीछे रहने वाले कमल सिंह के पुत्र अजय नरुका जो 6 साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे कल शहीद हो गए।

अजय सिंह की 2 साल पहले हुई थी शादी

आज अल सुबह उनकी पत्नी शालू कँवर के पास सेना के अधिकारीयों का फोन आया जिसमे उन्होंने अजय सिंह के शहीद होने की सुचना दी, जिसके बाद घर में गमगीन माहौल हो गया। अजय सिंह की 2 साल पहले ही शालू कँवर से शादी हुई थी अजय के पिता भी आर्मी से हवलदार पोस्ट से रिटायर्ड है। अजय का छोटा भाई भटिंडा से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा है। अजय सिंह की पत्नी शालू कँवर ने इस वर्ष ही चिड़ावा से एम MSC. की पढ़ाई पूरी की है। अजय सिंह का परिवार मूल रूप से बहसावता के रहने वाले है। शहीद का पार्थिव देह कल उनके पैत्रक गाँव बहसावता लाया जाएगा जहाँ उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

कल आएगी पार्थिव शरीर

डोडा शहर से करीब 55 किमी दूर सिपाही अजय सिंह सर्च ऑपरेशन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए हैं। उनका पार्थिव देह बुधवार सुबह 9:15 बजे सिंघाना से भैसावता कलां (झुंझुनूं) पहुंचेगा। वहां से शहीद के सम्मान में यात्रा निकाली जाएगी।

हेलिकॉप्टर, ड्रोन से आतंकियों की तलाश

सेना इलाके में हेलिकॉप्टर, ड्रोन से आतंकियों की तलाश कर रही है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कश्मीर टाइगर्स ने ली है। संगठन ने दावा किया है कि उनके हमले में आर्मी के कैप्टन समेत 12 जवान मारे गए हैं, जबकि 6 घायल हैं।