राजस्थान वीमेन अचीवमेटं अवार्ड हुआ संपन्न, 101 प्रतिभाएँ हुई सम्मानित

जयपुर। राजस्थान वीमेन अचीवमेटं अवार्ड के दूसरे संस्करण का आयोजन जयपुर में दिनांक 19 सितम्बर को किया गया। तक्षिला आडिटोरियम, जयपुर में आयोजित इस पुरस्कार समारोह में अलग अलग क्षेत्रों में और समाज में मानवता के लिए विशिष्ट कार्य करने वाली 101 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सेलेब्रेटी गेस्ट के रूप में फिल्म जगत के मशहूर अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल, अभिनेता सुरेन्द्र पाल सिंह ( द्रोणाचार्य) और दीपक मीणा के अलावा बतौर मुख्य अतिथि फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के सीएमडी जगदीश चंद्र, नेहा लाल,अर्चना आहूजा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गुलाबो सपेरा, विष्णु टांक, अंजना सोनी उपस्थित रहे। राजेंद्र खींची बतौर प्रायोजक कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम की ब्रांड ऑनर अम्बालिका शास्त्री ने बताया कि जमाने की भीड़ से अलग काफी महिलाएँ ऐसी भी है जिन्होंने खामोशी से संघर्ष करते हुए सफलता का सफर तय किया है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसी ही शख्सियतों को सलाम करते हुए अपने क्षेत्र में विशिष्ट पहचान कायम करने वाली महिलाओं को “राजस्थान वीमेन् अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित करना है।

इस सम्मान समारोह में सम्मानित हुई महिलाओं में डॉ. रितु वैष्णव उदयपुर (सामाजिक कार्यकर्ता), बिद्या शुक्ला (मॉडल),पल्लवी बियानी प्रोफेसर तक्षशिला बिजनेस स्कूल द्वारा (शिक्षा), विजेता राज (खिलाड़ी), कविता जैन (वास्तुकार), संगीता केन (प्रिंसिपल डीपीएस स्कूल जयपुर), आंचल पारीक (थियेटर आर्टिस्ट), रक्षा राठौड (कलाकार), गायत्री बिश्नोई (महिला उद्यमी), माधुरी वाधवा (निदेशक, माधुरी नृत्य अकादमी), ऋचा जैन (मार्केटिंग हेड डीपीएस स्कूल, जयपुर), डॉ. सीमा शर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर, आईआईएस यूनिवर्सिटी) शामिल रहीं। कार्यक्रम में पर्लकॉन के सीएमडी ललित शर्मा का सम्मान किया गया। इस अवार्ड फंक्शन के डिजिटल मीडिया पार्टनर टॉपसेक के फाउंडर प्रकाश जायसवाल और उनकी टीम द्वारा पूरे समारोह का डिजिटल प्रमोशन किया गया, इसके लिए कार्यक्रम की ब्रांड ऑनर अम्बालिका शास्त्री और रिंकू गुर्जर ने टॉपसेक की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।

Related articles

Comments

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.