राजस्थान पुलिस का अनोखा सड़क सुरक्षा सप्ताह, थप्पड़ मारकर समझाया ऑटो चालक को, वीडियो वायरल

किशनगढ़ क्षेत्र में यातायात पुलिसकर्मी रामलाल व टेंपो चालक निजामुद्दीन के बीच विवाद हो गया. ट्रैफिक पुलिसकर्मी टेंपो में बैठ गया और टेंपो चालक से कागजात मांगे. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ . तभी ट्रैफिक कर्मी ने टेंपो चालक के थप्पड़ जड़ दिया. जिसको लेकर टेंपो चालक भी भड़क गया और पुलिसकर्मी पर हर माह ₹500 मंथली देने का आरोप लगाया. मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई . भीड़ ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वायरल वीडियो में यातायात कर्मी ने पहले टेंपो चालक से कागज मांगे. नहीं देने पर उसकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं. गुस्से में चालक चिल्लाते हुए कहता करता है कि यातायात पुलिस को ₹500 मंथली देता हूं. बार-बार रुपए किस बात के दो. मेरे पास अभी कागज है. मामला बिगड़ता देख ट्रैफिक कर्मी ने टेंपो को बिना चालान के छोड़ दिया. ट्रैफिक कर्मी के साथ एक अन्य पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा है. जो बीच-बचाव करते दिख रहा है. वायरल वीडियो के बाद ट्रैफिक कर्मी की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं वायरल वीडियो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि पुलिसकर्मी किस कानून के तहत टेंपो चालक को थप्पड़ मार रहा है. वही वायरल वीडियो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है. पूरे घटनाक्रम में दिलचस्प पहलू है कि कितना विवाद होने के बाद अगर टेंपो चालक की गलती है. तो राजकीय में बांध क्यों नहीं किया. विवाद बढ़ने पर छोड़ दिया. कहीं ना कहीं ट्रक चालक का मंथली दोस्ताना बिगड़ गया और रोड पर आ गया. राजस्थान पुलिस इस दौरान सड़क सुरक्षा सप्ताह भी चला रही है, जिसमे लोगों को जागरुक व समझाईश करना होता है. लेकिन चालक को थप्पड़ मारकर समझाना सिस्टम की पोल खोल देता है।

इस वीडियों पर आपकी क्या राय है. कमेंट कर बताना।