7 दिसम्बर को वोटिंग, जानिए किस जिले में बने कितने मतदान केंद्र

राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर 7 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में 4.76 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोटिंग करने जा रहे है. इसके लिए राज्य में 51,965 मतदान केंद्र बनाये गए है.

किस जिले में कितने मतदान केंद्र –

जयपुर 4636 बांसवाडा 1377 झालावाड़ 1147
अलवर 2697 बारां 1040 जालौर 1356
जोधपुर 2550 दौसा 1237 जैसलमेर 616
नागौर 2506 चित्तौड़गढ़ 1507 हनुमानगढ़ 1276
उदयपुर 2245 भीलवाडा 1935 श्रीगंगानगर 1508
सीकर 2059 बीकानेर 1575 डूंगरपुर 1015
बाड़मेर 2194 भरतपुर 1774 धौलपुर 932
अजमेर 1966 बूंदी 900 चुरू 1562
झुंझनू 1770 करौली 1055 कोटा 1435
पाली 1729 प्रतापगढ़ 573 राजसमंद 980
सवाई माधोपुर 967 सिरोही 741 टोंक 1105

 

जयपुर जिले में कुल 4636 वहीं अलवर में कुल 2697 मतदान केंद्र मतदान केंद्र बनाये गए है. जोधपुर में 2550 और नागौर में 2506 मतदान केंद्र बनाये गए है. उदयपुर में मतदान केन्द्रों की संख्या 2245 है. सीकर, बाड़मेर और अजमेर में मतदान केन्द्रों की संख्या क्रमश: 2059, 2194 और 1966 है.

बांसवाडा में 1377, बारां में 1040, भरतपुर में 1774, भीलवाडा में 1935, बीकानेर में 1575, बूंदी में 900, चित्तौड़गढ़ में 1507, चुरू में 1562, दौसा में 1237, धौलपुर में 932, डूंगरपुर में 1015, श्रीगंगानगर में 1508, हनुमानगढ़ में 1276, जैसलमेर में 616, जालौर में 1356, झालावाड़ में 1147, झुंझनू में 1770 मतदान केंद्र है.

झालावाड़ की इन चार सीटों पर होगी कांटे की टक्कर

करौली में 1055, कोटा में 1435, पाली में 1729, प्रतापगढ़ में 573, राजसमंद में 980, सवाई माधोपुर में 967, सिरोही में 741, टोंक में 1105 मतदान केंद्र बनाये गए है.

इसी के साथ 163 मतदान केन्द्रों पर बिजली-पानी की सुविधानहीं होने के कारण बदलाव भी किया गया है. निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर पानी और रैम्प की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जायेगी वहीं पहली बार निशक्तजनों को वाहन और व्हीलचेयर की सुविधा भी दी जायेगी.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.