वाहन चोरी की झूॅठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाली गैंग का पर्दाफाश,दो गिरफ्तार

जयपुर 27 अगस्त। भरतपुर जिले की थाना बयाना पुलिस ने वाहनों की चोरी की झूॅठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाली गैंग का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक भरतपुर हैदर अली जैदी ने बताया कि 22 अगस्त को हथैनी निवासी सुरेन्द्रसिंह पुत्र शेरसिंह जाट ने कस्बा बयाना स्थित इण्डियन ऑयल काॅर्पोरेशन के पैट्रोल पम्प से ट्रेलर चोरी होने की रिपोर्ट थाना बयाना पर दर्ज करवाई थी। जिस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
जैदी ने बताया कि गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सुरेन्द्रसिंह जाट एक बहुत बडी गैंग का सदस्य है, जो वाहन मालिकों से गाड़ी किरायेनामे पर लेकर दूसरे नम्बर व चैसिस नम्बर डालकर फर्जी कागजात तैयार कर बेच देते है और चोरी की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराते है।
उन्होंने बताया कि सूचना की सत्यता जानने के लिए सोमवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भरतपुर में दबिश दी गई तो वांछित ट्रेलर वहाँ खड़ा मिला। पुलिस टीम को देखकर 3-4 लोग भागने लगे। जिनमें से दो लोगों सुरेन्द्रसिंह पुत्र शेरसिंह जाट निवासी हथैनी थाना चिकसाना व अली हसन पुत्र बुन्दुखां निवासी टाडा मौहल्ला थाना कोतवाली सदर बुलन्दशहर को टीम ने पकड़ लिया।
जैदी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये 9-10 लोग हैं जो वाहन मालिको से ट्रेलर, 14 चक्का, 12 चक्का, 10 चक्का आदि अपनी खुद की किसी शहर में ट्रांसपोर्ट कंपनी खोलकर वाहन मालिको से वाहनों का किरायेनामा लिखवाकर वाहन मालिकों को प्रति माह पैसे देने का लालच देकर वाहन को अपने पास ले लेते है तथा कुछ दिन बाद उन वाहनो को मालिकों को बिना पता चले फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर के कागजात तैयार कर व गाडियों पर दूसरे इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर ठोककर बेच देते है। जो पुरानी गाडी होती हैं वो कबाड़े में कट जाती हैं। हमने ऐसे लोगों को करीब 10 गाडियां बेची हैं।
किराए पर लेकर 3-4 लाख रुपये में बेच देते है आरोपी
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मथुरा निवासी चंचल, मुरैना निवासी देवेन्द्र, अरविन्द तथा राजवीर से 2-2 गाड़ियां व मुरैना निवासी गीता कसाना एवं प्रशांत शर्मा से 1-1 गाड़िया एक लाख रूपये प्रति माह के हिसाब से ली थी। आरोपियों ने आगे बताया कि इसके बाद उन्होंने नौ लाख रूपये में तीन गाडी अली हसन निवासी बुलन्दशहर को, एक गाडी साढे तीन लाख रूपये में असलम को, एक गाडी सोनू सरदार निवासी मायापुरी दिल्ली को चार लाख रूपये में बेची थी, एक गाडी रफीक निवासी पुन्हाना हरियाणा को साढे चार लाख रूपये में बेची तथा एक गाडी सुशील निवासी दिल्ली को तीन लाख रूपये में बेची तथा तीन गाडी रूपेन्द्र उर्फ अजय निवासी मथुरा को बेची थी। इस काम में गाडियों को बेचने में हमारे दलाल होते है जिनके नाम मुकेश, दिलीप आदि है।

Related articles

Comments

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.