आख़िरकार हो ही गया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा

राजस्थान में नवनिर्मित सरकार के मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर जो संशय बना हुआ था, वह आखिरकार बुधवार रात को खत्म हो ही गया। सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई ने सीनियर नेताओं के बीच दिल्ली में बुधवार देर रात तक चली की मीटिंग के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हुआ। इस मीटिंग के बाद किस मंत्री को कौनसा विभाग मिला, वो इस प्रकार है –

अशोक गहलोत (मुख्यमंत्री) – वित्त, आबकारी, आयोजना, नीति आयोजना, कार्मिक, राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, गृह मामलात और न्याय विभाग

सचिन पायलट (उप मुख्यमंत्री) – सार्वजनिक निर्माण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, सांख्यिकी विभाग

केबिनेट मंत्री –

बीडी कल्ला – ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल, कला, साहित्या, संस्कृति और पुरातत्व विभाग

शांति धारीवाल – स्वायत्त, नगरीय विकास एवं आवासन, विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी कार्यालय, संसदीय मामलात विभाग

परदासी लाल – उद्योग और राजकीय उपक्रम विभाग

भंवरलाल मेघवाल – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं आपदा प्रबंधन और सहायता विभाग

लालचंद कटारिया – कृषि, पशुपालन और मत्स्य विभाग

रघु शर्मा – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकिस्ता, चिकिस्ता एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई) और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग

प्रमोद भाया – खान और गोपालन विभाग

विश्वेंद्र सिंह – पर्यटन और देवस्थान विभाग

हरीश चौधरी – राजस्व, उपनिदेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग

रमेश चंद्र मीणा – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग

उदयलाल आंजना – सहकारिता और इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग

प्रताप सिंह खाचरियावास – परिवहन और सैनिक कल्याण विभाग

सालेह मोहम्मद – अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ और जन अभियोग निराकरण विभाग

राज्यमंत्री

गोविंद सिंह डोटासरा – शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन और देवस्थान विभाग

ममता भूपेश – महिला एवं बार विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार), जन अभियोग निराकरण विभाग, अल्पसंख्यक मामलात और वक्फ विभाग

अर्जुन सिंह बामनिया – जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार), उद्योग और राजकीय उपक्रम विभाग

भंवर सिंह भाटी – उच्च शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), राजस्व, उपनिवेशन और कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग

सुखराम विश्नोई – वन विभाग (स्वतंत्र प्रभार), पर्यावरण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग

अशोक चांदना – युवा मामले एवं खेल विभाग (स्वतंत्र प्रभार), कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग (स्वतंत्र प्रभार), परिवहन, सैनिक कल्याण विभाग

टीकाराम जूली – श्रम विभाग (स्वतंत्र प्रभार) कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता विभाग, इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग

भजनलाल जाटव – गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग (स्वतंत्र प्रभार), कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग

राजेंद्र सिंह यादव – आयोजना विभाग (स्वतंत्र प्रभार), स्टेट मोटर गौराज विभाग (स्वतंत्र प्रभार), भाषा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग

डॉ. सुभाष गर्ग – तकनीकी शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), संस्कृत शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.