1 करोड़ रुपए की अंग्रेजी शराब राजस्थान पुलिस ने पकड़ी

बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना व गुड़ामालानी थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरे 2 ट्रको में लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य की 2 हजार 524 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

एसपी बाड़मेर शिवराज मीना ने बताया कि अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एडिशनल एसपी बाड़मेर खींवसिंह भाटी व एडिशनल एसपी बालोतरा रतनलाल भार्गव के निर्देशन तथा सीओ गुडामालानी प्यारेलाल मीणा के सुपरविजन में एसएचओ गुडामालानी प्रेमाराम के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध शराब से भरे 2 ट्रको में 2 हजार 524 कार्टन अंग्रेजी शराब कीमत करीब 1 करोड़ की जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

थाना गुड़ामालानी की कार्यवाही

एसपी शिवराज मीना ने बताया कि 3-4 सितम्बर की रात्रि में
गुड़ामालानी सीआई प्रेमाराम को सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा रात्रि में मेगा हाईवे रामजी का गोल पर खड़े ट्रक को चैक किया तो वाहन में हरियाणा निर्मित शराब से भरे 1260 कार्टून अरुणाचल प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब से भरे हुए पाये गये। जिस पर वाहन व शराब को जब्त कर चालक सुखराम पुत्र बालूराम विष्नोई निवासी खारा डेर आगोला पुलिस थाना सेडवा जिला बाडमेर को गिरफतार किया गया।

थाना धोरीमन्ना की कार्यवाही

दूसरी तरफ 3-4 सितम्बर की रात्रि में प्रदीप डांगा के सुपरवीजन में एसआई मोहनलाल को मुखबीर से सूचना मिली कि एक ट्रेलर अवैध शराब से भरा हुआ बाड़मेर, धोरीमन्ना होता हुआ सांचोर की तरफ जा रहा था, जो आगे रामजी का गोल में पुलिस नाकाबंदी की भनक लगने पर वापिस धोरीमन्ना की तरफ आ रहा हैं तथा उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई हैं। जिस पर मोहनलाल की टीम द्वारा सरहद बाछड़ाउ में नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की जाकर ट्रेलर नंबर को दस्तयाब कर तलाशी ली गई तो वाहन में 1264 कार्टून अरुणाचल प्रदेश निर्मित अग्रेंजी शराब के पाये गये। जिसपर वाहन व शराब को जब्त कर चालक भोमाराम पुत्र भागीरथराम जाति विष्नोई (31) निवासी धोरीमन्ना को गिरफतार किया गया।
एसपी शिवराज मीना ने बताया कि आरोपियों द्वारा आरंभिक पूछताछ में शराब हरियाणा से भरकर आगे सप्लायर द्वारा मोबाईल पर बताये अनुसार सप्लाई देना बताया हैं। दोनो वाहनों में बरामद शराब की कीमत करीबन 1 करोड़ रूपये आंकी गई हैं। गिरफ्तार मुलजिमो से अवैध शराब लाने व सप्लाई करने के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।

Related articles

Comments

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.