राजस्थान यूनिवर्सिटी में आए दिन देखने को मिलता है की छात्रों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने और प्रदर्शन करते रहे हैं. कभी कुलपति सचिवालय तो कभी कुलपति आवास के घेराव किया जाता है. कभी यूनिवर्सिटी के गेट पर प्रदर्शन तो कभी शिक्षकों का घेराव किया जाता है. यहां तक की राजस्थान यूनिवर्सिटी के एडम ब्लॉक के बाहर भी कई बार प्रदर्शन देखने को मिले हैं. लेकिन अब छात्रों द्वारा कुल सचिव के दफ्तर के बाहर और अंदर भी प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं. लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा अब ऐसे विद्यार्थियों के खिलाफ सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है जो प्रदर्शन के नाम पर अपनी हदें पार कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी ने ऐसे की करीब आधा दर्जन छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है जिन्होंने राविवि रजिस्ट्रार के दफ्तर में प्रदर्शन कर राजकार्य में बाधा डाली
राविवि कुल सचिव ने मुकदमा करवाया दर्ज
गौरतलब है की बीते दिनों अपनी मांगों को लेकर कुछ छात्रों ने कुलपति सचिवालय के बाहर प्रदर्शन शुरु किया. लेकिन प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने कुलपति सचिवालय से रैली निकालते हुए एडम ब्लॉक में रजिस्ट्रार दफ्तर तक रैली निकाली और प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान कुछ छात्रों ने रजिस्ट्रार के बदतमिजी करते हुए फाइलों को भी फेंकना शुरू किया. जिसके बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार नीलीमा दक्षक ने इन छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
क्या था मामला
4 जनवरी को दोपहर में कुछ छात्रों द्वारा वीसी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा था. लेकिन करीब 1 बजे ये छात्र पेटल भवन स्थित रजिस्ट्रार दफ्तर में घूसे और तोड़फोड़ करने लगे. साथ ही रजिस्ट्रार के साथ बदतमिजी भी करने लगे. इसके साथ ही दफ्तर में रखी गई महत्वपूर्ण फाइलों को फाड़ने और फेंकने भी लगी.
इन छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रजिस्ट्रार नीलीमा दक्षक ने अजय यादव, अभिषेक चौधरी, हरफूल चौधरी, सुमन चौधरी, शालू कुमारी, कौशल्या चौधरी व इनके साथ आए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. रजिस्ट्रार द्वारा इन सभी पर राजकार्य में बाधा डालने, फाइलों को नुकसान पहुंचाने, साथ ही कॉन्वोकेशन सेंटर पर तोड़फोड़ का मामला दर्ज करवाया है. रजिस्ट्रार नीलीमा दक्षक ने गांधी नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. गांधी नगर थाना पुलिस इस मामले में जांच कर रही है