राजस्थान विश्वविद्यालय ने पोस्ट ग्रेजुएट फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम के तहत 9 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होने जा रही है. फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं 9 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित होंगी. परीक्षा का आयोजन दो पारियों में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक होगा. परीक्षाओं को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी ने टाइम टेबल जारी कर दिया है.
परीक्षा समय पर इस बार कोरोना का संकट नहीं
पिछले करीब तीन सालों से कोरोना का असर राजस्थान में हो रही परीक्षाओं पर देखने को मिल रहा था. कोरोना गाइडलाइन के चलते परीक्षा के समय में कई बार बदलाव देखने को मिला था. लेकिन राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार इस बार परीक्षा का समय पूरा रखा गया है. परीक्षा का समय पूरे 3 घंटे तक का रहेगा.
पहली पारी में इन विषयों की होंगी परीक्षाएं
राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित होने जा रही फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं दो पारियों में होगी. पहली पारी की परीक्षा सुबह 11 बजे से 2 बजे तक होगी. पहली पारी में फर्स्ट सेमेस्टर में एमए राजनीतिक विज्ञान, एमए इकोनॉमिक्स, एमएससी फिजिक्स, एमए लोक प्रशासन, एमए इतिहास के पेपर होंगे. इसके साथ ही थर्ड सेमेस्टर में एमए संस्कृत, एमए सोशलॉजी, एमए जूलॉजी, एमएससी पर्यावरण विज्ञान, एमएससी बॉटनी, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमकॉम इन ह्यूमन रिसोर्स, एमएससी सांख्यिकी, एमएससी गृह विज्ञान, एमएससी आईटी, एमएससी बायोटेक, एमकॉम सीएमए, पीजीडीसीए और एमसीए की परीक्षा होंगी.
दूसरी पारी में इन विषयों की होंगी परीक्षाएं
फर्स्ड और थर्ड सेमेस्टर में दूसरी पारी की परीक्षाओं का आयोजन दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक होगा. इसमें फर्स्ट सेमेस्टर की एमएससी फिजिक्स, एमए/एमएससी ज्योग्राफी, एमए/ एमएससी साइकोलॉजी, एमए उर्दू, एमए ड्राइंग एण्ड पेंटिंग, एमए/एमएससी जूलॉजी, एमए पेंटिंग, एमए ड्रामा, एमए राजस्थानी लैंग्वेज, मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन, वहीं थर्ड सेमेस्टर की एमए लोक प्रशासन, एमए हिंदी, एमए इकोनॉमिक्स, एमए फिलॉसफी, एमए मैथ की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा