HomeGovernmentतृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर पर मंत्री मदन दिलावर ने कही बड़ी...

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर पर मंत्री मदन दिलावर ने कही बड़ी बात

राजस्थान विधानसभा के प्रश्नकाल में तृतीय श्रेणी शिक्षकों (थर्ड ग्रेड टीचर्स) के तबादलों का मुद्दा उठा। बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने सवाल किया कि 2012 के बाद से शिक्षकों के ट्रांसफर नहीं हुए हैं, जिससे हजारों शिक्षक गृह जिले से दूर काम करने को मजबूर हैं।

इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जवाब दिया कि अभी सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में इस विषय पर विचार-विमर्श प्रस्तावित है और शैक्षिक संगठनों से सुझाव लिए जा रहे हैं।

शिक्षा मंत्री का बयान

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट किया कि राज्य में प्रशासनिक विभाग में स्थानांतरण पर रोक लगी हुई है। ट्रांसफर नीति को लेकर मंत्रिमंडल में चर्चा की जाएगी और निर्णय के बाद ही कोई कार्रवाई होगी।

स्कूटी वितरण पर उच्च शिक्षा मंत्री का बयान

इसके अलावा विधानसभा में कालीबाई भील और देवनारायण स्कूटी योजना को लेकर भी चर्चा हुई।
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि कोविड और चुनाव आचार संहिता के कारण स्कूटी वितरण प्रक्रिया में देरी हुई। लेकिन अब सरकार इस पर जल्द कार्रवाई करेगी।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here