Homeभारतराजस्थानराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की CET आंसर-की जारी, सोशल मीडिया पर आपत्तियों...

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की CET आंसर-की जारी, सोशल मीडिया पर आपत्तियों की भरमार

- Advertisement -spot_img

अंकित तिवारी, जयपुर। राजस्थान सरकार ने नई भर्तियों की ओर कदम बढ़ा दिए है। इसके तहत लाखों बेरोजगार युवाओं की उम्मीदों से जुड़ी एक इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने समान पात्रता परीक्षा (CET) ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। आसंर की जारी करते ही कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पात्रता परीक्षा में पूछे गए सवालों और जवाब को लेकर आपत्ति भी मांगी गई है। इसके लिए अभ्यर्थी 100 रुपए फीस देकर 28 नवंबर तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। सामने आने वाली आपत्तियों पर सुनवाई के बाद चयन बोर्ड भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी करेगा। जिसके आधार पर ही आवेदकों का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। हालांकि आंसर की जारी होते ही कई आवेदक सोशल मीडिया पर आपत्तियों की भरमार थी।

11.64 लाख आवदेकों को था इंतजार

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने आंसर की जारी करने के बाद बताया कि 27-28 सितंबर को समान पात्रता परीक्षा (CET) ग्रेजुएशन लेवल 4 चरणों में आयोजित की गई थी। इन चारों चरणों की औसत उपस्थिति 89.30 फीसदी रही थी। इस परीक्षा में 13 लाख 4 हजार 144 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जबकि 11 लाख 64 हजार 554 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। ऐसे में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आंसर की जारी कर पात्रता परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी गई है। इसके बाद फाइनल आंसर की के साथ रिजल्ट जारी किया जाएगा।

11 भर्तियों में मिलेगा अवसर

CET ग्रेजुएशन के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थी राजस्थान सरकार की ओर से आगामी दिनों में आयोजित होने वाली 11 भर्तियों में हिस्सा ले सकेंगे। इन भर्तियों में पात्रता निर्धारण को लेकर 25 से 28 सितंबर के बीच प्रदेशभर में पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य किया गया है। इससे कम अंक आने पर उन्हें अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

आंसर-की देखने के लिए यह करें

आंसर-की देखने के लिए बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट rrsmssb.rajasthan.gov.in पर जाए।
होमपेज पर समान पात्रता परीक्षा (CET) ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब अगले पेज पर लॉग-इन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सबमिट करें।
जिसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
आप इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here