राजस्थान उप निरीक्षक भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामूराम रायका और बाबूलाल कटारा को हिरासत में लिया गया है।
एसओजी करेगी दोनों से साथ में पूछताछ
सूत्रों के अनुसार, एसओजी अब रामूराम रायका और बाबूलाल कटारा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की योजना बना रही है। इससे पहले भी एसओजी ने कटारा को सेकेंड ग्रेड टीचर परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया था।
रामूराम रायका और उनके बच्चों की भूमिका
रामूराम रायका के बच्चों, शोभा रायका और देवेश रायका, को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ये दोनों उन पांच प्रशिक्षु एसआई में शामिल हैं, जिन्हें एसओजी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। रायका पर आरोप है कि उन्होंने आरपीएससी से ही पेपर निकालकर अपने बच्चों को दिया।
पेपर लीक की जांच और गिरफ्तारियां
एसआई पेपर लीक मामले की जांच के दौरान एसओजी ने दो गिरोह की पहचान की, जो इस मामले में शामिल थे। इन गिरोहों से पेपर लेकर परीक्षा देने वाले 37 थानेदारों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद, आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम रायका के बेटे-बेटी सहित पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया।
एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होने की संभावना
उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा के रद्द होने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने तथ्यों के साथ प्रस्ताव सरकार को भेजा है। सरकार इस पर जल्द ही कोई बड़ा निर्णय ले सकती है, क्योंकि प्रशिक्षु थानेदारों की ट्रेनिंग अगले दो माह में पूरी होने वाली है।
विभागीय कार्रवाई का इंतजार
पेपर लीक मामले में गिरफ्तार प्रशिक्षु थानेदारों के खिलाफ अभी कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले में सरकार के आदेश के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।