शरद पुरोहित,जयपुर। राजस्थान रोडवेज में बिना टिकट यात्रा करना अब भारी पड़ेगा। लगातार घाटे में चल रहे रोडवेज ने अपनी आय बढ़ाने और फ्री में सफर करने वालों पर लगाम लगाने के लिए नए नियम लागू किए हैं। पकड़े जाने पर यात्री से किराए का 10 गुना जुर्माना या 2000 रुपये, जो भी कम हो, वसूला जाएगा।
घाटे से उबरने की कोशिश
उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा के निर्देश पर रोडवेज घाटे से उबरने के लिए कई कदम उठा रहा है। निगम अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने बताया कि बस चेकिंग सिस्टम को और सख्त बनाया जा रहा है। इससे बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों और लापरवाह कर्मचारियों पर नजर रखी जा सकेगी।
निरीक्षकों के लिए नए टारगेट
चेकिंग करने वाले निरीक्षकों को अब प्रतिमाह 36,000 रुपये जुर्माना वसूलने का टारगेट दिया गया है। पहले उनके लिए 3 बिना टिकट यात्रा प्रकरण पकड़ने का लक्ष्य था। अब बिना टिकट यात्रियों पर सख्ती बढ़ाई गई है ताकि आय में वृद्धि हो सके।
ड्राइवर और कंडक्टर भी होंगे जिम्मेदार
किसी डिपो के ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ एक महीने में 5 से अधिक बिना टिकट यात्रा के केस मिलने पर उन पर कार्रवाई होगी। संबंधित कर्मचारियों को लापरवाही के लिए निलंबित किया जा सकता है। इससे कर्मचारियों में जवाबदेही तय की जाएगी।
रोडवेज की नई नीति
रोडवेज ने स्पष्ट कर दिया है कि आय बढ़ाने के लिए यात्रियों और कर्मचारियों दोनों पर निगरानी रखी जाएगी। यह कदम रोडवेज को घाटे से उबारने और व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया है।