Homeक्राइमराजस्थान पुलिस की लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बड़ी कार्रवाई, 3 ठिकानों पर...

राजस्थान पुलिस की लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बड़ी कार्रवाई, 3 ठिकानों पर दबिश देकर 7 गुर्गे किए गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने खौफ के पर्याय बन चुके गैंगस्टर (Lawrence Bishnoi Gang) और उनके साथियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार ने पूरी तरह अपने इरादे साफ कर दिए है. जिसे पता चल रहा है कि प्रदेश सरकार एक्शन लेने में पीछे नहीं रहने वाली है. राजस्थान पुलिस ने खौफ के पर्याय बन चुके गैंगस्टर और उनके साथियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कल यानि 28 जनवरी को राजस्थान पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi Gang) और रोहित गोदारा की गैंग पर बड़ी कार्रवाई की.

जोधपुर रेंज की फलोदी पुलिस ने रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों की धरपकड़ अभियान के तहत 13 ठिकानों पर दबिश देकर 7 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ की पुलिस ने दो वाहन भी जब्त किए हैं.

फलोदी जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा गैंगस्टर और उनके गुर्गों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत फलोदी क्षेत्र में लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंगस्टरों के साथियों के ठिकानों पर दबिश देकर 7 गुर्गों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा सभी से पूछताछ की जा रही है.

गुर्गों की जानकारी जुटा चलाया अभियान

एसपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि गैंगस्टरों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया है. पुलिस ने रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के गुर्गों की जानकारी जुटा कर उनके खिलाफ अभियान चलाया है. उन्होने आगे बताया कि पुलिस लगातार गैंगस्टारों की हरकतों पर नजर रखे हुए थी. इसके बाद 26 जनवरी को अल सुबह लोहावट, भोजासर, मतोड़ा क्षेत्र में चिन्हित गैंगस्टरों के ठिकानों पर रेड मारी गई.

एसपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने दबिश देकर मनीष पुत्र बुधाराम निवासी जंभेश्वर नगर लोहावट, राजू ढाका पुत्र बगडू राम विश्नोई निवासी चंद्रनगर लोहावट, अशोक उर्फ मंत्री पुत्र बुधाराम सियाग निवासी श्रीराम नगर, विकास दलानी पुत्र मोहनराम खिलेरी निवासी मूलराज लोहावट, अनिल राव पुत्र बाबूराम निवासी मूलराज लोहावट, संतोष उर्फ संगीर पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई निवासी चन्द्रनगर लोहावट और नरेश उर्फ नरेश कुमार पुत्र भंवरलाल जाति विश्नोई निवासी चन्द्रनगर लोहावट को गिरफ्तार किया गया है.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here